सुभाष नगर में मंडी समिति के चेयरमैन और भाई पर फायरिंग, हमलावर फरार

author img

By

Published : May 7, 2022, 9:54 PM IST

Updated : May 8, 2022, 9:31 AM IST

Firing on chairman and brother of market committee in Subhash Nagar attacker absconded

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई है. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों को गोली मारी है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल अजय चौधरी और उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके के सुभाष नगर में अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल दोनों लोगों की पहचान केशोपुर मंडी समिति के चेयरमैन अजय चौधरी और उनके भाई जसवंत के रूप में हुई है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अजय चौधरी केशोपुर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन हैं. वह कार से अपने भाई के साथ जा रहे थे. रास्ते में घात लगाए स्कूटी सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लहूलुहान हालत में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सुभाष नगर में फायरिंग की वारदात

इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घालय हैं और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अब तक गोलीबारी की घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे सलमान त्यागी गिरोह का हाथ हो सकता है, जो फिलहाल जेल में बंद है. सलमान त्यागी और अजय चौधरी की रंजिश चल रही है, लेकिन डीसीपी ने कारणों के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नही बताया है. इस घटना को लूटपाट के एंगल से भी देखा जा रहा है. घटना के फौरन बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

फिलहाल पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश करने में जुटी है. हालांकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियों गाड़ी पर तीन बदमाश लगातार फायरिंग कर रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 8, 2022, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.