ETV Bharat / city

केजरीवाल बोले- सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 1:13 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

1 बजे तक की बड़ी खबरें

  • ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ED दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. केजरीवाल का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ED का भाजपा सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है.

  • देर रात तक हुई हाथापाई, आधी रात को चुना गया DSGMC प्रधान

देर रात दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव संपन्न हो गया. अकाली दल बादल के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका को कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया, लेकिन इस बीच जहां शनिवार को पूरे दिन हाथापाई और हंगामा चलता रहा. वहीं आधी रात को पुलिस बल भी इस आंतरिक चुनाव को संपन्न कराने पहुंची.

  • न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कैंसिल की अपनी शादी, कोरोना के चलते लिया फैसला

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को कहा कि उन्होंने देश में बढ़ते ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी है.

  • अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक चीन की सीमा में मिला

अरुणाचल प्रदेश से लापता 17 साल का एक भारतीय युवक चीन की सीमा में मिल गया है. भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है.

  • दिल्ली में जनवरी में बारिश का पिछले 32 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त

दिल्ली में इस साल जनवरी में, शनिवार तक, लगभग 70 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि इस महीने में पिछले 32 साल में हुई सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रात साढ़े नौ बजे तक 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

  • सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

  • Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम धामी के खिलाफ भुवन चंद्र

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है. नई दिल्ली में शनिवार 22 जनवरी देर रात को पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

  • इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इंडिया गेट पर देश के महान सपूत की प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करेंगे.

  • महात्मा गांधी के पसंदीदा स्तुति गीत 'अबाइड विद मी' की धुन को 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह से हटाया गया

महात्मा गांधी के पसंदीदा ईसाई स्तुति गीतों ( tune of Mahatma Gandhi's favorite song) में से एक 'अबाइड विद मी' (Abide with Me) की धुन को इस साल 29 जनवरी को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह (Beating Retreat ceremony) से हटा दिया गया है.

  • दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन में घोटाला! RTI में उलझा दिल्ली का सरकारी सिस्टम

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन चार सालों से लोगों को नहीं मिल रही है. जिसके चलते बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान कई बुजुर्ग अपने बच्चों की हुई अचानक मौत के कारण बेसहारा हो गए हैं. जो अब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मिलने वाली पेंशन का इंतजार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.