ETV Bharat / city

दिल्ली में तीन दिन में बढ़े कोरोना के तीन गुना केस, पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:10 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 10 बड़ी खबरें बस एक क्लिक में..

delhi top ten news till 1 pm
1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में तीन दिन में बढ़े कोरोना के तीन गुना केस, केजरीवाल बोले- दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस आए थे. फिर 30 दिसंबर 1313 केस उसके बाद 31 दिसंबर 1796 केस है. लेकिन एक जनवरी 2716 केस आए और वहीं आज दो जनवरी को 3100 केस आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को मिलाकर दिल्ली में फिलहाल 6,360 एक्टिव केस हैं जोकि तीन पहले 2191 एक्टिव केस थे. यानी तीन दिन में तीन गुना केस बढ़े हैं.

  • दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ ठंड जारी, कोहरे के कारण पड़ रहा जनजीवन पर असर

राजधानी दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है, लेकिन बीते दो दिनों से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. रविवार सुबह तकरीबन 8:30 बजे राजधानी दिल्ली में सफदरजंग क्षेत्र का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और पालम क्षेत्र का तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.

  • इस राज्य के 30 से ज्यादा मंत्री, सांसद और विधायक हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान ही एक सांसद सुप्रिया सुले के अलावा राज्य के 10 से अधिक मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव (10 ministers and over 20 mla have tested positive for covid-19) पाए गए हैं.

  • गाजियाबाद में डरा रही तेज होती कोरोना की रफ्तार, 88 नए मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 280 पहुंच गई है

  • केजरीवाल लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को करेंगे संबोधित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को संबोधित करेंगे. प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह ने बताया क‍ि यह रैली यूपी की राजनीत‍ि में बड़े बदलाव का आधार बनेंगी.

  • तीर्थयात्रियों के दो समूहों में झगड़े के कारण मची भगदड़ : श्राइन बोर्ड

जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ (Vaishno Devi stampede) में 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद श्राइन बोर्ड ने एक बयान जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण भगदड़ हुई.

  • PM मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे (sports university in Meerut). हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय 36 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है.

  • #DelhiPollutionUpdate: दिल्ली की फिजाओं में घुलता जहर, AQI पहुंचा 362

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण स्तर में वृद्धि हुई है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर (Delhi Pollution Level) रविवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. आज दिल्ली का AQI 362 दर्ज किया गया है.

  • Horoscope Today 2nd January 2022 राशिफल : मेष, वृषभ, कन्या, वृश्चिक राशि वाले आज रहें सावधान

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

  • #PetrolDieselPrice : जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां मिल रहा सस्ता

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां पेट्रोल के दाम कम होने के बाद स्थिर रहा. वहीं डीजल के दामों में भी थोड़े बहुत बदवाल देखे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.