ETV Bharat / city

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 9:35 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news 9 pm
यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.26 फीसदी, रिकवरी रिकॉर्ड 97.99 फीसदी

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर आकर 0.26 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी पर पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब दो हजार से नीचे आ गई है.

  • बनी बात, गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा. पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे

  • तांडव वेब सीरीज: कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई टली

याचिका हिन्दू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने दायर की है. याचिका में तांडव वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया समेत सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

  • दिल्ली: पांचवें दिन 86 फीसदी वैक्सीनेशन, 24 को माइनर रिएक्शन

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं. पांचवें दिन दिल्ली में कुल लक्ष्य के 86.01 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है. पहली बार वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 हजार के करीब पहुंचा.

  • वायुसेना प्रमुख की चीन को नसीहत, एलएसी पर आक्रामकता का देंगे माकूल जवाब

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को नसीहत दी है. एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा है कि अगर चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आक्रमक होता है तो हमारी प्रतिक्रिया भी उसी के अनुरूप होगी.

  • विवेकानंद कहते थे कि भौतिकवाद, आध्यात्मवाद का विरोधी नहीं : एनएसए डोभाल

स्वामी विवेकानंद भौतिकवाद व आध्यात्मवाद को बारीकी से समझते थे. स्वामी विवेकानंद ने समझा कि भौतिकवाद, अध्यात्मवाद का विरोधी नहीं है. विवेकानंद स्मृति व्याख्यान के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कोलकाता में यह बातें कहीं.

  • वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में पूरा हुआ

वैक्सीनेशन में अब हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी बढ़ती दिख रही है. दिल्ली सरकार के चार बड़े अस्पतालों में आज वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है.

  • सिंघु बॉर्डर: साजिश के आरोप में पकड़ा गया संदिग्ध बयान से पलटा

किसान आंदोलन में हिंसा फैलाकर आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश का संदिग्ध आरोपी युवक अपने बयान से पलट गया है. अब उसने बयान दिया है कि किसानों ने उससे यह सब जबरदस्ती बुलवाया था. इसका एक वीडियो सामने आया है.

  • नोएडाः मुख्यमंत्री ने किया इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल लोकार्पण

नोएडा के सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का शनिवार को उद्घाटन किया गया. इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया.

  • AIIMS मारपीट केस: AAP विधायक सोमनाथ भारती को मिली दो साल जेल की सजा

एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि एक लाख रुपये का जुर्माना नहीं भरने पर एक महीने की सजा और बढ़ाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सोमनाथ भारती को इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए बीस हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दिया. वहीं पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सोमनाथ भारती इस मामले में आगे अपील करेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.