ETV Bharat / city

Delhi News Update: इजरायल दूतावास ब्लास्ट केस, देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:58 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

DELHI TOP NEWS 11AM TODAY
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामले के आरोपी नहीं बता रहे पूरी सच्चाई, साइकोएनालिसिस टेस्ट में खुलासा

इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामले के आरोपियों का साइकोएनालिसिस टेस्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें, 29 जनवरी को एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था. वहीं स्पेशल सेल ने इस मामले में बीते 24 जून को लद्दाख से चार आरोपियों नासिर हुसैन, जुल्फिकार अली वजीर, मुजम्मिल हुसैन और ऐज हुसैन को गिरफ्तार किया है.

  • कोरोना के साए में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा, अमित शाह ने की मंगल आरती

आज जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर में मंगल आरती में हिस्सा लिया. रथ यात्रा में सीमित संख्या में कुछ निश्चित लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगी.

  • पानी रोके जाने के विरोध में दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

हरियाणा सरकार के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली जल बोर्ड का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली का 100 MGD पानी रोक लिया है. इसकी वजह से दिल्ली की 20 लाख आबादी पीने के पानी के लिए परेशान हो रही है.

  • दिल्ली में पानी की कमी के लिए आप सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार : हरियाणा

हरियाणा सरकार ने कहा है कि यमुना नदी में कम पानी होने का जिम्मेदार आप सरकार का कुप्रबंधन है. सरकार के कुप्रबंधन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी हो रही है.

  • टिकरी: पीवीसी मार्केट के गोदामों में लगी आग, 26 फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर

टिकरी स्थित पीवीसी मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई है. फायर विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है.

  • Delhi Fuel Price:पेट्रोल शतक के पार, फिर भी नहीं थम रही रफ्तार, जाने क्या हैं रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल और सीएनजी के दाम स्थिर रहे.

  • बढ़ती जनसंख्या के लिए आमिर खान जैसे लोग जिम्मेदार : बीजेपी सांसद

जनसंख्या दिवस पर मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, आमिर जैसे लोगों की वजह से जनसंख्या बढ़ रही है.

  • दिल्ली की पीवीसी मार्केट में लगी आग, 26 फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर

टिकरी स्थित पीवीसी मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई है. फायर विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है.

  • IIT Delhi में शुरू की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर लैब सुविधा

आईआईटी दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर यूनिवर्सल जस्टिस फाउंडेशन (UFJ) लैब सुविधा शुरू की गई है. इस लैब का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट ने किया.

  • तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट तौर पर कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि राजनीति संभावनाएं तलाशने की एक कला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.