ETV Bharat / city

दिल्ली: स्पेशल सेल की टीम को यूनियन होम मिनिस्टर स्पेशल ऑपरेशन मेडल से किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:29 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:09 AM IST

Delhi Special cell team honored with Union Home Minister Special Operation Medal
स्पेशल सेल

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. वहीं इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने के मामले में स्पेशल सेल के 11 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर यूनियन होम मिनिस्टर्स स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने के मामले में स्पेशल सेल के 11 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर यूनियन होम मिनिस्टर्स स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित किया गया.

स्पेशल सेल की टीम को यूनियन होम मिनिस्टर स्पेशल ऑपरेशन मेडल से किया गया सम्मानित
बता दें कि स्पेशल सेल की टीम ने 3 महीने तक कड़ी से कड़ी जोड़ कर इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो ड्रग्स लाने ले जाने से लेकर उसकी सप्लाई तक को कंट्रोल करते थे. ताकि ड्रग्स को बेचकर आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा किया जा सकेx.


ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए थे 9 लोग

ऑपरेशन "पामीर" में स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए फाइन क्वालिटी की 330 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी जिसकी कीमत 1320 करोड रुपए थी. इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अफगानी मूल के पांच तस्कर शामिल थे. ड्रग तस्करों का यह ग्रुप अफगानिस्तान से पाकिस्तान और वहां से फिर भारत में ड्रग्स लेकर आता था.


11 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

यूनियन होम मिनिस्टर्स स्पेशल ऑपरेशन मेडल पाने वालों में स्पेशल सेल के ज्वाइंट सीपी नीरज ठाकुर, डीसीपी मनीषी चंद्रा, एसीपी हृद्या भूषण, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सुरेंद्र गौतम, यशपाल सिंह, अमित कुमार, अरविंद सिंह, शमशेर सिंह और एएसआई बृजपाल शामिल है.

Last Updated :Nov 1, 2020, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.