ETV Bharat / city

स्पेशल सेल ने इनामी अपराधी गगन पंडित को दबोचा, किन्नर एकता जोशी हत्याकांड में था फरार

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:08 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले साल सितंबर महीने में जीटीबी एनक्लेव में एकता जोशी नामक किन्नर की हत्या मामले के मुख्य आरोपी गगन पंडित के साथ उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

delhi special cell  ekta joshi murder case in delhi  accused arrest in ekta joshi murder  किन्नर एकता जोशी हत्याकांड दिल्ली  स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस  एकता जोशी नामक किन्नर हत्या मामला
किन्नर एकता जोशी हत्याकांड

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पिछले साल सितंबर महीने में जीटीबी एनक्लेव में एकता जोशी नामक किन्नर की हत्या मामले के मुख्य आरोपी गगन पंडित के साथ उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.

किन्नर एकता जोशी हत्याकांड

बता दें एकता जोशी की हत्या के लिए 55 लाख रुपय की सुपारी गगन पंडित ने ली थी. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी के पास हथियार भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें : 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉक डाउन'

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एकता जोशी हत्याकांड मामले की जांच स्पेशल कर रही थी जिसके बाद स्पेशल सेल ने इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और गगन पंडित और वरुण उर्फ विरू को गिरफ्तार किया.

इस मामले पर डीसीपी ने बताया कि पुलिस से खुद को घिरता देख गगन पंडित ने पुलिस पर गोली भी चलाई लेकिन पुलिस ने समझदारी का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक गगन पंडित आदतन अपराधी है जिसके ऊपर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुल 14 मामले दर्ज है जिसमें हत्या, डकैती के अलावा आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. गगन पंडित के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपय का इनाम भी घोषित किया था. उसके साथ गिरफ्तार वरुण उर्फ विरू पर भी पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

गोली बरसा कर की थी हत्या

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी गगन पंडित ने बताया कि उसने एकता जोशी को मारने के लिए 55 लाख रुपय की सुपारी ली थी. इस पूरे मामले में उसके साथ 6 अन्य अपराधी भी शामिल थे. उसने बताया कि किन्नर एकता जोशी की हत्या के लिए मंजूर इलाही नाम के किन्नर ने उससे संपर्क किया था. एकता जोशी को मारने के लिए 55 लाख रुपय में सौदा हुआ था जिसमें से मंजूर इलाही ने 15 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान भी किया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल

पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि फरीदाबाद की किन्नर सोनम और वर्षा तो वही जीटीबी एन्क्लेव के किन्नर कमल और मंजूर इलाही ने अपने क्षेत्र में वर्चस्व जमाने के लिए एकता जोशी और उसकी सौतेली मां अनिता जोशी को मारने की सुपारी गगन पंडित को दी थी. जिसके बाद 5 सितम्बर 2020 को गगन पंडित ने अपने सहयोगी आमिर के साथ गोली मारकर किन्नर एकता जोशी की हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.