ETV Bharat / city

प्राथमिकता से कराया जा रहा है सीवर की समस्या का समाधान :अब्दुल रहमान

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:43 AM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा (Seelampur Assembly) में सीवर की समस्या का स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान (MLA Abdul Rehman) समाधान करने में लगे हैं. यहां तीन गलियों में नई सीवर डालने के काम का शिलान्यास विधायक अब्दुल रहमान ने स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों के हाथों से करावाया है.

sever problem will solve priority basis says MLA seelampur
प्राथमिकता से कराया जा रहा है सीवर की समस्या का समाधान

नई दिल्ली: यमुनापार की सीलमपुर विधानसभा (Seelampur Assembly) में सीवर की समस्या जी का जंजाल बनी हुई हैं. हालांकि, स्थानीय विधायक, पूरी विधानसभा में सीवर की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गलियों में सीवर लाइन डाले जाने का काम भी जोरों पर चल रहा है. सीवर लाइन डालने का काम सोमवार को भी बदस्तूर जारी रहा. यहां तीन गलियों में नई सीवर डालने के काम का शिलान्यास विधायक अब्दुल रहमान ने स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों के हाथों से करवाया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में सीवर की समस्या का स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान समाधान करने में लगे हैं. सोमवार को भी विधायक अब्दुल रहमान गली नंबर 10 मोनी बाबा मंदिर (Moni Baba Mandir) के पास, गली नंबर एक ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) और उस्मानपुर इलाके (Osmanpur area) में एक गली में सीवर की नई लाइन डाले जाने के काम का उद्घाटन किया गया.

सीवर की समस्या का हो रहा समाधान

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 25 और 21 ने दिया धर्म प्रचार का अधिकार, धर्मांतरण मामले पर बोले अमानतुल्लाह

नई सीवर लाइन डालकर परेशानी को किया जा रहा हल


इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि इलाके के लोग पिछले दस सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. सीवर ओवर फ्लो हो जाते है, और गंदगी गलियों में बहने लगती है. विधायक अब्दुल रहमान ने लोगों को आश्वस्त कराया कि उनकी पूरी कोशिश है कि इस समस्या से लोगों को निजात दिलाएं, इसीलिए नई सीवर लाइन डालकर परेशानी को हल किया जा रहा है.
पुराने विधायक द्वारा सीवर की समस्या का समान नहीं किए जाने पर अब्दुल रहमान ने कहा कि वह किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, उनका पूरा ध्यान इस बात पर है कि जल्द से जल्द इलाके के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.