ETV Bharat / city

दिल्लीवासियों को अगले साल से मिलने लगेगा हेल्थ कार्ड, जानिये क्या हाेगा फायदा

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:49 PM IST

साल 2023 में एचआईएमएस लागू करने के साथ-साथ हर दिल्लीवासी को हेल्थकार्ड भी दिया जाएगा. दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थकार्ड देने और दिल्ली में हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम ( एचआईएमएस ) लागू करने की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

नई दिल्लीः दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थकार्ड देने और दिल्ली में हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम ( एचआईएमएस ) लागू करने की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक की. बैठक में फैसला हुआ कि साल 2023 में एचआईएमएस लागू करने के साथ-साथ हर दिल्लीवासी को हेल्थकार्ड भी दिया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में हेल्थ कार्ड की घोषणा की थी. हेल्थ कार्ड बनने से मरीज से लेकर डॉक्टर को सुविधा होगी. इसमें मरीज का हर मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती चरण में 18 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्ति को ई-हेल्थ कार्ड के लिए शामिल किया गया है. वहीं छोटे बच्चों की जानकारी मां के हेल्थ कार्ड में जोड़ने की योजना है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की

इसे भी पढ़ेंः आउटकम बजट: नए बजट से पहले पिछले साल के खर्च का सिसोदिया ने दिया हिसाब

पहले एक वर्ष के लिए टेंपरेरी कार्ड बनाया जाएगा. उसके बाद उसे परमानेंट कार्ड में एक वर्ष के बाद सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद तब्दील कर दिया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड में व्यक्ति की बीमारी की हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. कार्ड में क्यूआर कोड लगा होगा. इसे स्कैन करने मात्र से ही मरीज की पूरी जानकारी डॉक्टर के सामने आ जाएगी जैसे कि संबंधित व्यक्ति ने आखिरी बार किस अस्पताल में कब, कहां और किस बीमारी के लिए उपचार कराया था जानकारी कार्ड में उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के बजट से व्यापारियों को काफी उम्मीदें, आर्थिक बदहाली के दौर में राहत देने की मांग

मालूम हो कि दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में दिल्लीवासियों को हेल्थ कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की थी. उस दौरान इस प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ आवंटित किया गया था. इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट के द्वारा अगस्त 2021 माह में मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए 139 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.