ETV Bharat / city

काली का रूप धारण कर हिंदू युवा वाहिनी ने लीना और महुआ मोइत्रा के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:19 PM IST

दिल्ली प्रदेश हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर मां काली का स्वरूप लेकर प्रदर्शन किया गया. मां काली के स्वरूप ने अपने पैरों के नीचे TMC सांसद महुआ मोइत्रा और लीला की फाेटो को कुचला है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

काली
काली

नई दिल्ली:डाक्‍यूमेंट्री फिल्‍म 'काली' का पोस्‍टर जारी होते ही पूरे देश में विवाद शुरू हाे गया है. पोस्‍टर के कंटेंट का हिंदू संगठन और आम लोग विरोध कर रहे हैं. इस फिल्म की निर्माता व निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आईटीओ पर दिल्ली प्रदेश हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के आह्वान पर आईटीओ पर मां काली का स्वरूप लेकर प्रदर्शन किया गया.

जिसमें मां काली के स्वरूप ने अपने पैरों के नीचे TMC सांसद महुआ मोइत्रा और लीला की फाेटो को कुचला है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. भारत सरकार से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता कनाडा से लीना को भारत लाये जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए ताकि कोई भी इस तरह की हरकत दोबारा ना कर सके.

हिंदू युवा वाहिनी ने लीना और महुआ मोइत्रा के खिलाफ किया प्रदर्शन
काली का रूप धरकर जताया विराेध.
काली का रूप धारण कर जताया विराेध.

इसे भी पढ़ेंः काली पोस्टर विवाद के बाद डायरेक्टर लीना ने 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

इससे पहले भी फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनता रहा है लेकिन तब हम चुप थे. अब हिंदू जाग चुका है. दिल्ली हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस पोस्टर में हिंदू धर्म की देवी माता काली का संपूर्ण वेश बनाने के बाद हाथ में सिगरेट जलाकर पीते हुए दिखाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पोस्टर पर माता काली को अपमानित करने के उद्देश्य से स्वांग रचा गया है. जिससे हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है. निर्माता व निर्देशक पर जान बूझकर ऐसे पोस्टर बनाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.