ETV Bharat / city

दिल्ली की सियासी घरानों में कोरोना की दस्तक, मनोज तिवारी तो दूसरी बार हुए हैं संक्रमित

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:58 PM IST

मानव जीवन के लिए काल बन चुका कोरोना हर साल अपने फन फैला रहा है. कोरोना के डंक से अबतक भारत में लाखों लोग इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. काल रूपी कोरोना के दो साल कहर बरपाने के बाद इस बार दुश्मन ओमीक्रोन के रूप में सामने खड़ा है. जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है, वो बेहद चिंतनीय है. मंगलवार को कोरोना ने कई बड़े राजनेताओं को अपना निशाना बनाया. हम दिल्ली के उन प्रमुख सियासी हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं, या फिर वो पहले मात देकर दूसरी बार सामना कर रहे हैं. पढ़िए एक रिपोर्ट.

राजधानी में जारी है कोरोना का कहर
राजधानी में जारी है कोरोना का कहर

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना से एक बार फिर संभलने की जरूरत है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 379 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जब ट्वीट कर ये जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित है तो सुबह-सुबह ये खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई.

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और जिसे देखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें. इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं. केजरीवाल के संक्रमित होने की खबर इससे पहले भी सामने आ चुकी है. पिछले साल उन्होंने बताया था कि कुछ लक्षण आने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पिछले साल केजरीवाल की पत्नी हुई थीं संक्रमित

इससे पहले सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पिछले साल कोरोना का सामना कर चुकीं हैं. उस वक्त उनकी हालत बहुत गंभीर थी. होम आइसोलेशन में परेशानी आने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी उनकी हालत नहीं सुधरी, तो उन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया. जहां से वो घर लौटीं.

इसे भी पढ़े:दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, घर से ही काम करेंगे सरकारी कर्मचारी

डिप्टी सीएम सिसोदिया भी हुए थे संक्रमित

पिछले साल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. काफी दिनों तक उनका इलाज चलता रहा. उनकी हालत बीच-बीच में काफी गंभीर बनी हुई थी. सिसोदिया को लेकर लोगों में चिंता की लकीरें थीं.

सत्येंद्र जैन ने दी थी कोरोना को मात

कोरोना ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वर्ष 2020 में ऐसे जकड़ा था कि लेने के देने पड़ गए थे. राजीव गांधी अस्पताल के बाद मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. उनके फेफड़ों को निमोनिया ने जकड़ लिया था, जिसके कारण उनकी दो बार प्लाज्मा थेरेपी भी कराई गई थी. काफी लंबे समय तक सत्येंद्र जैन को अस्पताल में समय काटने पड़े थे.

मनोज तिवारी दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित

मुख्यमंत्री केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. तिवारी ने अपने संक्रमित होने की खबर ट्वीट करके दी. यह दूसरी बार है जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पिछले साल अप्रैल 2021 में मनोज तिवारी कोरोना से पीड़ित थे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

मंगलवार को मनोज तिवारी ने बताया कि, परसों यानी दो जनवरी रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था. कोरोना से संक्रमित होने वाले दिल्ली के ये वो नाम हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. बावजूद इसके कोरोना ने इनका पीछा नहीं छोड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.