नक्सलियों को हथियार मुहैया कराता था शिक्षक, दिल्ली पुलिस ने पांच पिस्टल के साथ दबोचा

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:07 PM IST

Delhi crime news

दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राम कृष्ण के रूप में की गई है. उसके पास से पांच पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद हुए हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक 2015 में बिहार के निजी स्कूलों में पढ़ा चुका है. इसके बाद वह अवैध हथियार सप्लाई करने लगा. पुलिस की माने तो शिक्षक बदमाशों के साथ नक्सलियों तक हथियार पहुंचाता था.

DCP प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों से ऐसे कई हथियार बरामद हुए थे, जो मध्य प्रदेश और बिहार से लाए जाते थे. इन हथियारों के तस्कर को स्पेशल सेल की टीम तलाश रही थी. इस बीच पुलिस को बिहार के रहने वाले राम कृष्ण सिंह के बारे में सूचना मिली. जो बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शिक्षक उड़ीसा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी नक्सलियों को हथियार पहुंचाने का काम करता था. पुलिस के आरोपी के निजामुद्दीन में हथियार सप्लाई के लिए आने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

नक्सलियों को हथियार स्पलाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लाइसेंसी हथियार रखना बना स्टेटस सिंबल, आत्मरक्षा के शस्त्र से हो रही खुदकुशी व कत्ल

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार रामकृष्ण सिंह ने बीकॉम की है. बिहार के भोजपुर और आरा स्थित कई निजी स्कूल में शिक्षक रहा है. 2015 में वह अपने इलाके के कुछ बदमाशों के संपर्क में आया था जो हथियार की तस्करी में लिप्त थे. पैसे कमाने के लिए वह उनके साथ शामिल हो गया. शुरू में वह केवल बिहार में ही अपराधियों और नक्सलियों को हथियार सप्लाई करता था. बाद में वह उड़ीसा, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में हथियार पहुंचाने लगा. 2018 में स्पेशल सेल ने उसे 407 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के आरा निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम था.

आरोपी
आरोपी

ये भी पढ़ें- इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार, 20 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद

आरोपियों से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के नक्सली अजीत अखिल राय को गिरफ्तार किया गया था. अखिल पर दो लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा पुलिस ने राजबहादुर नाम के नक्सली को बिहार से पकड़ा था इस पर भी एक लाख रुपये का इनाम था. तिहाड़ जेल में रहने के दौरान उसकी दिल्ली एनसीआर के बदमाशों से अच्छी जान पहचान हो गई थी. कोरोना के दौरान जून 2021 में बदमाशों के साथ एक बार फिर अपना नेटवर्क साबित किया और जून 2021 से वह 10 पिस्तौल और 300 कारतूस सप्लाई कर चुका था.

ये भी पढ़ें- यूपी से हथियार की खेप लेकर दिल्ली-6 में आया था सप्लाई करने, पुलिस ने ऐसे दबोचा

आरोपी रामकृष्ण सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह 15 से 20 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को एनसीआर में 30 हजार रुपये में बेचता था. फिरोजाबाद से 200 रुपये में खरीदी गई गोली को 400 रुपये में बेचता था. पुलिस हथियारों के खरीदने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.