ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने किया कमाल, नौ साल पहले लापता हुआ बच्चा पानीपत से किया बरामद

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:56 AM IST

दिल्ली गुमशुदा बच्चा
दिल्ली गुमशुदा बच्चा

आखिर नौ साल के इंतजार के बाद एक परिवार को उसका खोया हुआ चिराग मिल गया. इस नेक काम को दिल्ली पुलिस ने अंजाम दिया. गुमशुदा होने के समय बच्चे की उम्र महज आठ साल थी, लेकिन अब वह युवा होने की कगार पर पहुंच चुका है. आइये जानते हैं, क्या है मामला.

नई दिल्लीः नबी करीम इलाके में से नौ साल पहले लापता हुए एक बच्चे को मध्य जिला पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से बरामद कर लिया है. यह बच्चा जब लापता हुआ था, तो उसकी उम्र महज आठ साल थी. पुलिस टीम बच्चे को लेकर दिल्ली आ रही है, जिसके बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा. इस बेहतरीन काम के लिए बच्चे के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, नबी करीम इलाके से 22 मार्च 2012 को एक आठ वर्षीय बच्चा लापता हुआ था. इसे लेकर नबी करीम थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मध्य जिला के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा इस पूरे मामले की छानबीन कुछ समय पहले शुरू की गई. इस टीम में तैनात एसआई जे. पांडे और राज बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार से कुछ दिन पहले संपर्क किया. उनसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली. पुलिस टीम ने बच्चे के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी संपर्क किया. लेकिन उनसे भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी.


ये भी पढ़ें-गुमशुदा बच्चों के अलादीन, ढूंढ़ निकाले घर के खोए हुए चिराग


पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश में कई शेल्टर होम में जाकर छानबीन की, लेकिन इससे भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी. यह मामला बेहद पुराना होने के चलते पुलिस टीम को कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल सका. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह बच्चा पानीपत में हो सकता है. इस जानकारी पर पुलिस टीम पानीपत पहुंची और उस बच्चे की तलाश शुरू की गई. कई मजदूरों को पुलिस टीम ने इस बच्चे की फोटो दिखाई, जिसके बाद 30 अक्टूबर को पुलिस टीम को कामयाबी मिली. यह बच्चा पानीपत में उन्हें मिल गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड


फिलहाल इस बच्चे को दिल्ली लाया जा रहा है. पुलिस टीम ने इस बच्चे की तस्वीर उसकी मां को भेजी, जिसने उसकी पहचान की है. महिला ने बताया कि नौ साल पहले खोया यह बच्चा उसका है. बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश कर परिवार को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.