ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर चार हजार से ज्यादा चालान

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 11:31 AM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते (delhi corona case increased) जा रहे हैं. जहां सरकार की तरफ से व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस भी लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. इसके तहत नियमों का पालन न करने वालों के चालान (delhi police challan for corona guideline) किये जा रहे हैं.

दिल्ली कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन
दिल्ली कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन

नई दिल्ली: राजधानी में बेतहाशा बढ़ते कोरोना (delhi corona case increased) के मामले को देखते हुए लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है. ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहने को लेकर सिर्फ एक दिन में चार हजार से ज्यादा (delhi police challan for corona guideline) चालान किए गए हैं.

इनमें सबसे ज्यादा चालान यमुनापार के तीन जिलों शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट मिलाकर में हैं. यहां कुल 1,177 चालान किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में 639 चालान हुए हैं. वहीं, उत्तरी जिले में 656, साउथ-वेस्ट में 501, नॉर्थ-वेस्ट में 355, न्यू दिल्ली में 346, साउथ-ईस्ट में 231 और सबसे कम सेंट्रल में 94 चालान मास्क ना पहनने पहने को लेकर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में ओमीक्रोन के 73 नये केस आये सामने, अब कुल मामलों की संख्या हुई 238


सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर भी कुल 87 चालान किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी जिले में 54 और उत्तरी जिले में 33 चालान हुए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी 34 चालान किए गए हैं. इनमें 22 चालान साउथ दिल्ली और 12 चालान उत्तरी दिल्ली में हुए हैं. इन सब चालानों की संख्या मिलाकर 4,122 पहुंच गई है. यह सरकारी आंकड़ा 27 दिसंबर का है.

मिली जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को किए गए चालान की कार्रवाई के बाद 81 लाख 51 हजार 900 रुपये का चालान किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा चालान उत्तरी जिले में 14 लाख 2000 रुपये का किया गया है. इसके बाद 12 लाख 78 हजार का चालान पूर्वी जिले में किया गया है. सबसे कम चालान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 1 लाख 88 हजार रुपये का किया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.