ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:51 PM IST

delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested

दिल्ली पुलिस को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कई कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने कार चोरी करने वाले ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो कार चोरी कर उसका सीएनजी किट व बैटरी सहित कीमती सामान निकालकर कार को लावारिस छोड़कर फरार हो जाते थे.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कई कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने कार चोरी करने वाले ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो कार चोरी कर उसका सीएनजी किट व बैटरी सहित कीमती सामान निकालकर कार को लावारिस छोड़कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके अलग-अलग इलाके से 8 कार और कीमती सामान बरामद की है.

साउथ वेस्ट दिल्ली की एंटी स्नेचिंग सेल की टीम ने दो ऐसे शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे. आरोपियों के कब्जे से टीम ने 10 चोरी के मोबाइल फोन, एक लैपटॉप चार्जर एक मोबाइल आईफोन का चार्जर, एक लैपटॉप बैग और अपराध में इस्तेमाल एक मोटर साइकिल बरामद किया है.

delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान विक्की निवासी राज नगर पार्ट-2 पालम नई दिल्ली और आरोपी रोहित निवासी राज नगर पार्ट-2 पालम नई दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 12 अन्य मामलों को भी सुलझा लिया है.

साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ एक गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक कार और 1250 बोतल अवैध शराब बरामद की है. आरोपी की पहचान रमेश कुमार के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के देवली गांव के होली चौक करने वाला बताया जा रहा है.

delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तरी जिले की anti auto theft squad ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जो रात के अंधेरे में हथियार की नोक पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों में एक आरोपी नरेला इंडस्ट्रियल थाना इलाके का घोषित अपराधी है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कपल से हथियार की नोक पर लूट की थी. इनकी गिरफ्तारी के बाद दो चोरी के दुपहिया वाहन और एक लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपियों पर ढाई दर्जन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार


द्वारका जिले की क्लीन द्वारका सेल पुलिस ने मोहन गार्डेन थाना इलाका के हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान नवीन के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है. 3 मार्च को मोहन गार्डेन पुलिस को डीडीयू हॉस्पिटल से एक शख्स को गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाए जाने की खबर मिली थी.

delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित राहुल गहलोत ने उसके जानकार नवीन के द्वारा हत्या की नीयत से बीयर की बोतल से जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस टीम ने 7 मार्च को द्वारका सेक्टर 17 के सीएनजी पम्प के सामने पार्क में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

delhi-police-got-great-success-in-many-areas-many-vicious-criminals-arrested
दिल्ली पुलिस को कई इलाकों में मिली बड़ी कामयाबी, कई शातिर अपराधी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार

उधर तिलक नगर में पुलिस ने 30 मामलों के आरोपी और खतरनाक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की दो स्कूटी के साथ एक बटन वाला चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने चोरी और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक और स्कूटी चोरी की बात कबूल की. आरोपी का नाम अखिल उर्फ़ कपिल है. जो कैलाश विहार अमन विहार का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से 15 मामले घरों में चोरी के हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी का काला चिट्ठा खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.