ETV Bharat / city

SAY NO TO DRUGS : दिल्ली पुलिस ने नुक्कड़ नाटक कर नशे से हाेने वाले नुकसान बताए

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:14 PM IST

नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक

नई दिल्ली जिले की पुलिस ने 'नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयाेजन किया. लोगों को नशे से होने वाले नुकसान और इससे बचाव के उपाय बताए.

नई दिल्लीः नई दिल्ली जिले की पुलिस ने नुक्कड़ नाटक (nukkad natak) कर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान और इससे बचाव के उपाय बताए. 'नशा मुक्त भारत' (drug free India campaign) अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयाेजन किया गया.


नई दिल्ली के डीसीपी (DCP of New Delhi) दीपक यादव के अनुसार, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत "SAY NO TO DRUGS" का नारा दिया गया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्राें में संजय कॉलोनी, जनता कॉलोनी और काली बॉडी में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नशा नहीं करने के प्रति संवेदनशील बनाने की पहल की गई है.

नुक्कड़ नाटक


इसे भी पढ़ेंः रोहिणी: क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए कंझावला पुलिस ने किया सीधा संवाद


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया. इस आयोजन में डिवीजन ऑफिसरों ने भी भाग लिया और आम जनता से बातचीत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके जीवन में नशीली दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूक और प्रेरित करना था.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली: सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने ASI को पीटा


नशीले पदार्थों के सेवन से ना केवल शारीरिक नुकसान हाेता है बल्कि मन की सुदृढ़ता भी क्षीण हाेती है. नशीला पदार्थ के लगातार सेवन से लाेगाें काे इसकी लत लग जाती है. इसके बाद इसे पाने के लिए वे आपराधिक कार्य भी करने लगते हैं. इसलिए लोगों को इससे बचने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.