ETV Bharat / city

लूट, स्नैचिंग की 70 वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:54 PM IST

Delhi Crime Branch
दिल्ली क्राइम ब्रांच

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को लूट और चेन स्नैचिंग की 70 वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लूट के माल को एक रिसीवर के जरिए ठिकाने लगाते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदाते बढ़ीं हैं. दिल्ली में बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. दिल्ली में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदात को कम करने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच भी काम कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लूट और चेन स्नैचिंग की 70 वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजधानी के कई इलाकों में लूट और स्नैचिंग की 70 वारदातों को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आउटर रोहिणी और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद मोहसिन, मंगल सिंह और रमेश के रूप में हुई है. ये आरोपी लूट के माल को एक रिसीवर के जरिए ठिकाने लगाते थे. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक समेत 4 मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने दो मोबाइल फोन रिसीवर के पास से भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- गन प्वाइंट पर कलेक्शन एजेंट से दिन-दहाड़े 70 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार

DCP क्राइम मोनिका भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की क्राइम ब्रांच पुलिस के SI बीरेंद्र सिंह और संजय सिंह की टीम को बहुत दिनों से आरोपियों की तलाश थी. शुक्रवार को मुखबिर से जानकारी मिली की तीनों आरोपी रोहिणी इलाके में देखे गए हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पूठ कलां में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनो आरोपी स्नैचिंग और लूट की करीब 70 वारदातों में शामिल थे. ये आरोपी लूट के माल को एक रिसीवर के जरिए ठिकाने लगाते थे जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को रिसीवर मुकेश की जानकारी आरोपियों से पूछताछ के बाद लगी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी. जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से उन्हें पकड़ा गया. फुटेज में आरोपियों का चेहरा दिख गया था. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.