ETV Bharat / city

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने लांच किया युवा 2.0 कार्यक्रम, दिया ई-लर्निंग का तोहफा

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:07 PM IST

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने युवा 2.0 कार्यक्रम को लांच किया. प्लेटफार्म पर युवा बेसिक कंप्यूटर, टाइपिंग, डिजिटल मार्केटिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य चीजों की तैयारी कर सकेंगे.

युवा 2.0 कार्यक्रम लांच
युवा 2.0 कार्यक्रम लांच

नई दिल्ली: पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने ग्रेटर कैलाश थाने में दक्षिण जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए युवा 2.0 कार्यक्रम को लांच किया. इस प्लेटफार्म पर युवा बेसिक कंप्यूटर, टाइपिंग, डिजिटल मार्केटिंग, नर्सिग, आफिस मैनेजमेंट समेत कई प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं व खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी भी कर सकेंगे.

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा लांच इस युवा 2.0 कार्यक्रम में जरूरतमंद, गरीब व स्कूल छोड़ चुके लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. कोर्स पूरा कर चुके प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और उन्हें संबंधित ट्रेड में रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहायता की जाएगी. साथ ही लाइव क्लास अटेंड करने से रह गए लोग उसी क्लास का वीडियो बाद में कभी भी देख सकेंगे.

युवा 2.0 कार्यक्रम लांच
इस मौके पर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि पुलिस का काम कानून-व्यवस्था को सुचारू रखते हुए अपराधियों पर काबू पाने के साथ ही लोगों को अपराध की दुनिया में जाने से रोकना भी है. दिल्ली पुलिस हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार करती है. इसमें 85 प्रतिशत लोग फ‌र्स्ट टाइमर होते हैं, जबकि 10 से 15 प्रतिशत लोग बार-बार अपराध करने वाले अपराधी होते हैं. हमारा प्रयास इन 85 प्रतिशत लोगों को अपराध के दलदल में जाने से रोकना रहता है.

ये भी पढ़ें: क्राइम कंट्रोल का नया फॉर्मूला : उन्नति वेबसाइट के जरिए ट्रेनिंग और रोजगार देगी दिल्ली पुलिस


वहीं, युवा 2.0 कार्यक्रम के इस मौके पर स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल ने कहा है कि युवा 2.0 के जरिए युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें नौकरी प्रदान किया जाएगा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि जरूरतमंद, गरीब व स्कूल छोड़ चुके लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. कोर्स पूरा कर चुके प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और उन्हें संबंधित क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहायता की जाएगी. पोर्टल पर लाइव क्लास करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.