ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:03 AM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बुद्धवार को पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का उद्घाटन किया. इस अवसर सीपी, दिल्ली ने नॉलेज सेंटर के डिजाइन की सराहना की और आशा व्यक्त की है कि यह ज्ञान-सह-विश्राम केंद्र के रूप में कार्य करेगा.

delhi-police-commissioner-rakesh-asthana-inaugurates-knowledge-center-pragyan-at-police-headquarters
delhi-police-commissioner-rakesh-asthana-inaugurates-knowledge-center-pragyan-at-police-headquarters

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बुद्धवार को पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का उद्घाटन किया. नॉलेज सेंटर एक ऐसी सुविधा है, जो सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को उनके कार्यक्षेत्र और सामान्य मुद्दों से संबंधित पुस्तकों, प्रकाशनों, पत्रिकाओं, ऑनलाइन संसाधनों और ऑडियो-विजुअल सामग्री की एक विशाल विविधता तक पहुंच प्रदान करके सीखने का माहौल प्रदान करता है.

नए पुलिस मुख्यालय की 10वीं मंजिल पर स्थित नॉलेज सेंटर में वर्तमान में कानून, फॉरेंसिक साइंस, प्रौद्योगिकी व आतंकवाद आदि जैसे पुलिसिंग के विभिन्न विषयों से संबंधित 3000 से अधिक पुस्तकें हैं. इसमें एक स्टेट-टू-द-आर्ट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जो उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंच को सक्षम बनाता है.

delhi-police-commissioner-rakesh-asthana-inaugurates-knowledge-center-pragyan-at-police-headquarters
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का किया उद्घाटन


इस अवसर सीपी, दिल्ली ने नॉलेज सेंटर के डिजाइन की सराहना की और आशा व्यक्त की है कि यह ज्ञान-सह-विश्राम केंद्र के रूप में कार्य करेगा. पढ़ने का आनंद मीडिया के किसी भी अन्य रूप से अतुलनीय है, और इंटरनेट या मोबाइल-आधारित सामग्री का बढ़ता उपयोग पढ़ने का स्थान नहीं ले सकता है.

delhi-police-commissioner-rakesh-asthana-inaugurates-knowledge-center-pragyan-at-police-headquarters
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का किया उद्घाटन

अधिकारियों और पुरुषों के लिए अपनी पढ़ने की आदत को बनाए रखने और नवीनतम प्रासंगिक पत्रिकाओं और अन्य उपलब्ध सामग्रियों के नियमित पढ़ने से खुद को अपडेट रखने के लिए यह एक अच्छी सुविधा है. सीपी, ने रेखांकित किया कि यह सेंटर न केवल दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों के लिए, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी उपलब्ध होगा. जो बच्चों की किताबों, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर साहित्य, एआई जैसी मौजूदा तकनीकों पर पुस्तकों के बड़े संग्रह जैसे एआई/एमएल और डिजिटल सामग्री, सदस्यता-आधारित सामग्री तक पहुंच सकते हैं. पुलिस कर्मियों के बच्चे अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं/उच्च अध्ययन की तैयारी में सेंटर की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

delhi-police-commissioner-rakesh-asthana-inaugurates-knowledge-center-pragyan-at-police-headquarters
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस मुख्यालय में नॉलेज सेंटर 'प्रज्ञान' का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें : नब्बे करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, लागोस से दोहा होते हुए दिल्ली आया आरोपी

इस मौके पर स्पेशल सीएसपी एसबीके सिंह, एस सुंदरी नंदा, संजय बेनीवाल, मुकेश कुमार मीणा, संजय सिंह, एस. डिपेंडर पाठक, नुज़हत हसन, वीरेंद्र सिंह, रॉबिन हिबु, गरिमा भटनागर, मधुप तिवारी, शालिनी सिंह, रवींद्र सिंह यादव, और एस. एस. यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.