ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नर को नहीं भाए सिंघम-सिम्बा, जानिए कौन एक्टर हैं पुलिस के रोल में पसंद

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:15 PM IST

ट्विटर स्पेस पर लोगों के सवाल का दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपराध कम करने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग बेहद आवश्यक है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागता है और पुलिस मजबूत होती है. पब्लिक का भरोसा अपराध को सुलझाने में मददगार होता है. कोरोना संक्रमण की लहर में लोगों ने काफी परेशानी झेली. लेकिन पुलिस ने उस समय लीड रोल प्ले किया.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना पहली बार ट्विटर स्पेस के माध्यम से जनता के साथ जुड़े और उनके सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि बचपन से उन्हें पुलिस अधिकारी बनना था. जासूसी नॉवेल पढ़कर उनकी दिलचस्पी काफी बढ़ी थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस के रोल में उन्हें सिंघम-सिम्बा नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन बेस्ट लगते हैं. उनके अलावा शक्ति फिल्म में दिलीप कुमार एवं जंजीर फ़िल्म में शशि कपूर द्वारा किया गया पुलिस का रोल उन्हें बहुत अच्छा लगता है.


एक सवाल के जवाब में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि महिला के प्रति अपराध बेहद संवेदनशील मुद्दा है. ऐसी वारदातों को तुरंत रिस्पांड करना होता है. उन्होंने बताया कि महिला अपराध से निपटने के लिए पुलिस दो तरह से तैयारी करती है. सबसे पहले तो ऐसे अपराधों से महिलाओं को बचाने के लिए पुलिस काम करती है. वहीं दूसरी तरफ अगर कोई महिला अपराध का शिकार होती है तो उस हालात में पुलिस प्रो एक्टिव पुलिसिंग करती है. महिलाओं के अलावा बच्चों एवं बुजुर्गों को लेकर भी पुलिस बेहद संवेदनशीलता के साथ काम करती है.

ट्विटर स्पेस
ट्विटर स्पेस


विवेक विहार मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर तीन मिनट से पहले पीसीआर मौके पर पहुंची. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता की कॉउंसलिंग कर उसे इलाज दिया गया. इस मामले में जल्द ही आरोपपत्र दाखिल होगा और फ़ास्ट ट्रैक में मामला चलाया जाएगा. मयूर विहार निवासी नीरज ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि पुलिस की सख्ती के वीडियो आते हैं तो लोगों का दिल दुखता है. ऐसे वीडियो को लेकर पुलिस क्या करती है. इसके जवाब में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिसकर्मी अच्छे काम भी करते हैं. लेकिन अच्छे काम का वीडियो वायरल नहीं होता है.

इसे भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में इस शख्स को बेचा दिल्ली वाला बंगला 'सोपान', जानिए क्यों

वायरल होने वाले वीडियो को लेकर पुलिस एक्शन लेती है. वीडियो की स्क्रूटनी होती है. वीडियो में गड़बड़ी करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया जाता है. एलेन ने पूछा कि कोई पुलिसकर्मी अगर परेशान करता है तो क्या करें. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 112 पर डायल कर शिकायत की जा सकती है. दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. इलाके के एसीपी या डीसीपी को मिलकर भी शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर अधिकारियों के ईमेल और कांटेक्ट डिटेल उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ेंःप्राेफेसर काे वीडियाे कॉल कर अश्लील बातें करने वाले काे पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार


राजौरी गार्डन निवासी हर्षिता ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि आज भी लड़कियों में पुलिस के पास जाकर शिकायत करने में झिझक होती है. इसके लिए पुलिस क्या कर रही है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि यह सच है कि पुलिस के पास लोग परेशानी में ही आते हैं. इसलिए पुलिस लड़कियों एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देती है. पुलिस हर स्थिति में उनकी मदद करती है. हाल ही में दिल्ली के छह जिलों में महिला डीसीपी को लगाया गया है. इसके अलावा कई महिला एसएचओ को भी थानों में लगाया गया है. महिलाओं के लिए पूरी तरह से समर्पित पिंक बूथ को कई जगह लगाया गया है. वहां जाकर महिलाएं शिकायत कर सकती हैं. इस तरह के पिंक बूथ जगह-जगह खोले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस

पुलिस कमिश्नर से एक युवक ने पूछा कि ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए क्या किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जवाब में कहा कि ड्रग्स दिल्ली में बड़ी समस्या है. युवा इससे काफी प्रभावित है. इसके लिए ड्रग्स तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ ड्राइव चलाया जा रहा है. ड्रग्स के व्यापार में संलिप्त लोग सामाजिक अपराधी हैं. दूसरी तरफ जो ड्रग्स ले रहे हैं, वह विक्टिम हैं. उन्हें जागरूक कर नशे से दूर किया जा रहा है. हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां के युवाओं को युवा कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाकर नौकरी दिलवाने के प्रयास पुलिस की तरफ से होते हैं.


मेजर सुरेंद्र पुनिया ने कहा कि सूरत की हर गली में सीसीटीवी लगे हुए हैं. राकेश अस्थाना ने वहां कंट्रोल रूम बनाकर अपराध पर लगाम लगाने का काम किया था. दिल्ली में भी सूरत का मॉडल बनाया जाए. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सेफ सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है. 6 महीने में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तैयार होंगे और 10 हजार से ज्यादा कैमरे लगेंगे. दिल्ली में कुल 3 लाख से ज्यादा कैमरे अभी चल रहे हैं. आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए आदि के कैमरों को भी कंट्रोल रूम सेजोड़ा जाएगा. गृह मंत्रालय एवं भारत सरकार का यह प्रोजेक्ट है. इसके लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर लगाए जा रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.