ETV Bharat / city

ग्रीन कॉरिडोर बना दिल्ली पुलिस ने तीरथ राम हॉस्पिटल में पहुंचाया ऑक्सीजन

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:02 PM IST

दिल्ली पुलिस कोरोना महामारी में लगातार लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रही है. ऑक्सीजन की कमी से जूझती दिल्ली में सिलेंडरों का इंतेजाम कर रही है. शुक्रवार सुबह भी एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना के बाद पुलिस ने 33 सिलेंडरों की व्यवस्था कराई.

green corridor
ग्रीन कॉरिडोर

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस रक्षक बनकर कोविड-19 की मदद के लिए आगे आ रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तरी दिल्ली के तीरथ राम हॉस्पिटल में उस समय आया, जब अचानक शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई.

दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया

सुबह साढ़े 7 बजे के बाद मिली थी सूचना

पुलिस को सुबह साढ़े 7 बजे बाद, इसकी जानकारी मिली. एसएचओ सिविल लाइन अजय कुमार की देखरेख में हाईवे पेट्रोलिंग और जगुआर की टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाई. पुलिस ने बवाना से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम भी तुरंत करवाया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

सुबह 9 बजे से पहले लाये गए 33 सिलेंडर

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि 33 ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे गाड़ी को एस्कॉर्ट करके, तीरथ राम हॉस्पिटल सुबह 9 बजे से पहले लाया गया. इस तरह लगातार दिल्ली पुलिस महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर, लोगों की जान बचा रही है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.