ETV Bharat / city

दिल्ली में कहां पकड़े गए अपराधी, कहां बाइक हुईं बरामद, जानें क्राइम की बड़ी घटनाएं

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:25 PM IST

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में किशनगढ़ थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बाहरी जिला की स्पेशल स्टाफ ने एक सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक बटन दार चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान विशाल और विनीत के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के इंदिरा कैंप बेगमपुर मालवीय नगर के रहने वाले हैं.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. गश्त के दौरान पुलिसकर्मी 23 मार्च की शाम 9:15 बजे गैस गोदाम कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया किशनगढ़ के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर बैठे लड़के पुलिस को देख कर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. कुछ देर बाद उसके साथी विशाल को भी पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

दिल्ली के बाहरी जिला में अपराध

दिल्ली के बाहरी जिला की स्पेशल स्टाफ ने एक सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी पहले भी चोरी, आर्म्स एक्ट और स्नैचिंग के 34 से अधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. पूछताछ में आरोपी गुलशन उर्फ कालिया ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अपराध करना शुरू कर दिया. उसने कई स्नैचिंग अपराधों में शामिल होने का भी खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से आठ मामले सुलझाने का दावा किया है.

मोहन गार्डन में सेंधमारी

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने घर मे सेंधमारी कर बीस हजार कैश, मोबाइल और गोल्ड-सिल्वर ज्यूलरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ शैलेन्द्र के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के विजय नगर इलाके का रहने वाला है.

एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, 20 मार्च को पीसीआर कॉल से मोहन गार्डन थाना की पुलिस को एक घर मे सेंधमारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वो घर मे सो रहे थे, उसी दौरान रात को पड़ोसी के छत से होते हुए कोई उसके घर की छत पर चढ़ा और फिर घर के अंदर घुस कर चोरी कर लिया. टैटू मार्क से उसकी पहचान होने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें : कारोबारी से लूट के मामले में नाबालिग सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

विकासपुरी में बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के विकासपुरी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो चाकू की नोक पर लूटपाट करता था. बदमाश के पास से एक स्कूटी और चाकू बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम मोहम्मद सईदुल इस्लाम है जो नंद राम पार्क उत्तम नगर का रहने वाला है. पुलिस ने यह बताया कि इस पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी पुलिस ने महिला टीचर से चेन और डायमंड पेंडेंट झपटने के दाे आराेपियाें काे पकड़ा

संगम विहार में अपराध

साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार और जुनैद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के K ब्लाक के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.