ETV Bharat / city

लाखों की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:15 PM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के राजेंद्र नगर में आठ जून को गन प्वाइंट पर लाखों की ज्वेलरी लूटने वाले दो कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने लगभग 10 लाख की ज्वेलरी एक बिजनेसमेन घर के घर से गन पॉइंट पर लूट लिया गया था.

नई दिल्ली : दिल्ली के राजेंद्र नगर में आठ जून को गन प्वाइंट पर लाखों की ज्वेलरी लूटने वाले दो कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने लगभग 10 लाख की ज्वेलरी एक बिजनेसमेन घर के घर से गन पॉइंट पर लूट लिया गया था. इस गैंग के पीछे दिल्ली और यूपी पुलिस दोनों की टीम लगी हुई थी. सेंट्रल डिस्ट्रीक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ( AATS ) की टीम को इस गैंग को पकड़ने में सफलता मिली.

डीसीपी स्वेता चौहान के अनुसार गैंग के सरगना की पहचान मो. मुस्तकीम और उसके साथी मेंहदी हसन के रूप में हुई है. गैंग के अन्य फरार तीन सदस्यों की पुलिस टीम तलाश कर रही है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नौ लूट के मामले को सॉल्व करने का दावा किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की कार, सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच कारतूस, गोल्ड चेन, रिंग और स्कूटी बरामद की गई है.

लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी नितिन धवन से 8 जून की रात 10 : 25 बजे के आसपास वारदात हुई थी. जब राजस्थान नंबर की कार से चार बदमाश उतरे, जबकि पांचवां कार में बैठा रहा. चारों बदमाशों ने उन्हें और उसके साथ खड़े लोगों को गन पॉइंट पर डरा दिया. नितिन से मारपीट कर गोल्ड चेन, कड़ा और अंगूठी उतरवा ली. इसकी कीमत दस लाख रुपये के आसपास थी. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एएटीएस के इंचार्ज एसआई संदीप गोदारा के निर्देशन में टीम बनाई गई. इसके अलावा एक टीम एसएचओ राजेश बरार की देखरेख में एसआई धर्मेंद्र, एचसी प्रदीप और नरेंद्र की गठित की गई.

इसे भी पढ़ेंः गौतमपुरी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

पुलिस टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इससे पता चला कि पांच बदमाश हैं, जो गाजियाबाद से दो जून को लूटी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी लगाकर निकलते थे. पुलिस टीम ने कार की निगरानी शुरू कर दी. इसके बाद दो युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो सिर्फ गोल्ड ज्वलेरी की लूटपाट करते थे. गैंग के फरार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.