ETV Bharat / city

कैब चालक से लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 11:03 PM IST

साउथ दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी दिल्ली के नेब सराय के रहने वाले है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस टीम ने कैब ड्राइवर से लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान शिव, मुकेश कश्यप और दुर्गेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कैब ड्राइवर है और कार का मालिक भी है. 23-24 अप्रैल की रात को नेहरू प्लेस होते हुए खानपुर जा रहा था. लगभग 3:30 बजे चार लड़कों ने नेहरू प्लेस की लाल बत्ती से साकेत मेट्रो स्टेशन के लिए उसकी कैब को किराए पर लिया.

इसके बाद जब उन्हें छोड़ने एमबी रोड साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 2500 की नगदी ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड भी था. इस संबंध में साकेत थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को बांटते हुए एसीपी ने साकेत थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मनीष चौधरी, कांस्टेबल सुरेश, विनोद और दिनेश को शामिल किया गया.


जांच के दौरान पुलिस टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और संगम विहार, सेदुल्लाजाब अंबेडकरनगर, तिगड़ी और अन्य इलाकों में आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. करीब दो सप्ताह की छानबीन करने के बाद टीम को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिव निवासी नेब सराय बारे में सुराग मिला. टीम ने तुरंत छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी सेवा ने बताया की 23-24 की रात में वह दोस्त मुकेश दुर्गेश और धीरज के साथ मुकेश की बर्थडे पार्टी में नेहरू प्लेस गया था. पार्टी के बाद लगभग 3:30 बजे घर जाने के लिए कैब खोज रहे थे. उन्होंने नेहरू प्लेस रेड लाइट से किराए पर कैब ली और रास्ते में चारों ने चालक को लूटने की योजना बनाई. आरोपी शिवा के कहने पर मुकेश कश्यप और दुर्गेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.