ETV Bharat / city

फर्जी IPS महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो, अरेस्ट

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:41 PM IST

delhi police  arrested Fake IPS officer
फर्जी आईपीएस हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं को परेशान करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली: कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं को परेशान किया करता था. आरोपी महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजने के साथ-साथ गंदे मैसेज और आपत्तिजनक सामग्री भी भेजा करता था. पुलिस ने आरोपी की पहचान गौरीशंकर उम्र करीब 38 साल के तौर पर की है

पुलिस का कहना है कि आरोपी गौरीशंकर मूलरूप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है. वह इन दिनों गुरूग्राम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड जब्त किए गए हैं, जो फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये लिए गए हैं.

फर्जी आईपीएस हुआ गिरफ्तार

शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि आरोपी को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आरोपी महिला को पिछले 1 महीने से परेशान कर रहा था. बीते 25 नवंबर को इसकी शिकायत पीड़िता ने दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में दर्ज करवाई थी.

delhi police  arrested Fake IPS officer
आरोपी

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाना में पीड़िता ने परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि उसे वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई. जिसके आधार पर उसकी लोकेशन गुरुग्राम सेक्टर 22 पता चली और पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुंच गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

delhi police  arrested Fake IPS officer
आरोपी

पुलिस की छानबीन में पता चली कई बातें
डीसीपी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि कुशीनगर में आरोपी एक मोबाइल की दुकान चलाया करता था, लेकिन एक हादसे की वजह से उसे दुकान बंद करनी पड़ी. जिसके बाद वह सऊदी अरब में नौकरी के लिए जाना चाहता था लेकिन मेडिकल टेस्ट ठीक नहीं हुए. पिछले छह-सात महीने पहले वह दिल्ली आ गया, यहां उसने एक सुरक्षा गार्ड की कंपनी में नौकरी करने लगा और गुरुग्राम में रहने लगा.

फर्जी आईपीएस अधिकारी के पहचान पत्र की मदद से कई महिलाओं से दोस्ती कर ली. शुरुआत में दोस्ती करने के लिए वह अपने आप को यूपी का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताता था और उन्हें सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता था.

बाद में अश्लील वीडियो, गंदे संदेश, आपत्तिजनक सामग्री भेजने लगा. आरोपी 10वीं फेल है और साल 2010 में उसकी शादी हो गई थी. उसके परिवार में उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता चला है कि आरोपी के ऊपर साल 2010 में एक मुकदमा भी दर्ज हैं.

Intro:लोकेशन- कोटला मुबारकपुर

साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को भारतीय पुलिस सेवा यानी की आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं को परेशान किया करता था आरोपी महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजने के साथ-साथ गंदे मैसेज आपत्तिजनक सामग्री भी भेजा करता था हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान गौरीशंकर उम्र करीब 38 साल के तौर पर की है


Body:पुलिस का कहना है कि आरोपी गौरीशंकर मूलरूप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है वह इन दिनों गुरूग्राम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था जब पुलिस ने आरोपी गौरीशंकर को गिरफ्तार किया तो उसके पास से दो मोबाइल फोन चार सिम कार्ड जब्त किए गए हैं जो कि फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये लिए गए थे
बताया जाता है कि आरोपी को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है दरअसल आरोपी महिला को पिछले 1 महीने से परेशान कर रहा था बीते 25 नवंबर को इसकी शिकायत पीड़िता ने दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में दर्ज करवाई थी दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाना में पीड़िता ने परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया पीड़िता का आरोप है कि उसे वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गई टीम ने आरोपी की बारे में जानकारी जुटाई जिसके आधार पर उसका लोकेशन गुरुग्राम सेक्टर 22 आ रहा था और पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुंच गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया


Conclusion:डीसीपी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि कुशीनगर में आरोपी एक मोबाइल की दुकान चलाया करता था लेकिन एक हादसे की वजह से उसे दुकान बंद करनी पड़ी जिसके बाद वह सऊदी अरब में नौकरी के लिए जाना चाहता था लेकिन मेडिकल में वह छंट गया पिछले छह-सात महीने पहले वह दिल्ली आ गया यहां उसने एक सुरक्षा गार्ड की कंपनी में नौकरी करने लगा और गुरुग्राम में रहने लगा फर्जी आईपीएस अधिकारी का पहचान पत्र की मदद से कई महिलाओं से दोस्ती कर ली शुरुआत में दोस्ती करने के लिए वह अपने आप को यूपी का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताता था और उन्हें सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता था बाद में अश्लील वीडियो गंदे संदेश आपत्तिजनक सामग्री भेजने लगता था आरोपी 10वीं फेल है और साल 2010 में उसकी शादी हो गई थी उसके परिवार में उसकी पत्नी और उसके पास दो बच्चे भी हैं फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है साथ ही यह भी पता चला है कि आरोपी के ऊपर साल 2010 में एक मुकदमा भी दर्ज हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.