ETV Bharat / city

कारोबारी का कार सहित अपहरण, हत्या कर शव को नहर में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:35 PM IST

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के खजूरी खास पुलिस ने कारोबारी का अपहरण और हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार बरामद कर ली है. मुख्य आरोपी सनी के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के खजूरी खास इलाके से बदमाशों ने कारोबारी का कार सहित अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. खजुरी खास थाना पुलिस ने इस अपहरण और हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव और कार भी बरामद कर लिया गया है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बादली निवासी विजय उर्फ सन्नी, ओम प्रकाश और खजुरी निवासी जान मोहम्मद के तौर हुई है. उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को देव सिंह रावत ने खजूरी खास को सूचित किया कि उनके पिता जय पाल सिंह रावत खजूरी चौक से तीन जुलाई से कार सहित लापता हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम में इंस्पेक्टर देवीलाल, इंस्पेक्टर पुनीत भारती, SI अरविंद, हेड कॉस्टेबल हवा सिंह, संदीप, अमरेंद्र, कॉस्टेबल चंद राम और कॉस्टेबल अमित यादव को शामलि किया गया. टीम ने गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि पीड़ित के मोबाइल का उपयोग बादली थाना क्षेत्र का घोषित अपराधी ने सनी ने किया है. सनी के घर में छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला. इसके बाद सनी की पूर्व लिव-इन पार्टनर से पूछताछ की गई. उसके कहने पर सनी के सहयोगी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में ओम प्रकाश ने सनी और दो अन्य व्यक्तियों के साथ अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने खुलासा किया कि खजूरी चौक क्षेत्र से कार सहित पीड़ित का अपहरण कर लिया, उसके साथ कार में लूटपाट की गईं, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. जब पीड़ित बेहोश हो गया, तो उन्होंने उसे उसी रात बादली के पास मुनक नहर में फेंक दिया. ओम प्रकाश की निशानदेही पर पीड़िता की कार बादली से बरामद की गई. इसके साथ ही मुनक नहर से बरामद शव की पहचान जयपाल सिंह के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें : कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद


इस दौरान पुलिस को पता चला कि सन्नी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा है. वह दिल्ली के श्यामलाल कॉलेज के सामने एक कांवड़ शिविर में रुका है. इसके बाद पुलिस सनी को कांवड़ शिविर से गिरफ्तार कर लिया. सनी से पूछताछ के बाद उसके सहयोगी जान मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जयपाल सिंह से कार, मोबाइल फोन और 740 रुपये की नकदी लूट ली थी. विरोध करने उसके साथ मारपीट की और जब वह बेहोश हो गया था, तब उसे बादली के पास मुनक नहर में फेंक दिया. सनी के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज है. फिलाहल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.