सब्जी मंडी हादसे में बिल्डिंग मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:48 AM IST

delhi sabzi mandi news today

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक महक अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई थी.

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में सोमवार को हुए हादसे में दिल्ली पुलिस ने आरोपी महक अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. इस हादसे में तीन मंजिला जर्जर इमारत भरभरा कर गिर गई थी. इसके मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.


घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. जांच में पता चला कि कुछ समय पहले ही इमारत को आरोपी महक अरोड़ा ने खरीदा था. इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर में कुछ दुकानें थीं. दुकान खरीदने के बाद आरोपी रेनोवेशन का काम करा रहा था. इमारत पुरानी थी, जिस वजह से रेनोवेशन के काम के दौरान इमारत की दीवार का एक हिस्सा टूट गया और इमारत भरभरा कर गिर गई. आरोपी महक अरोड़ा की इमारत में इलेक्ट्रॉनिक शॉप थी.

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी हादसे की 1 हफ्ते में पेश होगी रिपोर्ट, दोषियों पर गिरेगी गाज

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी इमारत हादसा: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, चाहे वह निगम अधिकारी ही क्यों न हो- निगमायुक्त

दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त हादसे के शिकार बच्चे एक डॉग को दूध पिला रहे थे. हादसे के वक्त बच्चों की मां कुछ दूरी पर थी, तभी इमारत गिर गई और दोनों बच्चे मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी महक अरोड़ा पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Sep 16, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.