ETV Bharat / city

30 मामलों में शामिल वाहन चोर, मकोका में रहा तिहाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:47 PM IST

delhi police arrested auto lifter who stayed in tihar
delhi police arrested auto lifter who stayed in tihar

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सतकर्ता बढ़ा दी है, इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो बाइक और स्कूटी चोरी करके उसे रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखता था.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो बाइक और स्कूटी चोरी करके उसे रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखता था, जिससे पुलिस को चोरी की भनक न लग सके. पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास प्लॉट से चार स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किया और दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों के पांच मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

डीसीपी आउटर परमिंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान दीपक उर्फ पवन के रूप में हुई है. यह 2015 में मकोका के मामले में भी गिरफ्तार जा चुका है. पुलिस को पता चला की इसके ऊपर पुराने 30 मामले लूट, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट आदि के हैं. यह मंगोलपुरी थाना का घोषित बीसी भी है.

डीसीपी के अनुसार एएटीएस के सहायक सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को इसके बारे में सूचना मिली थी. यह ऑटो लिफ्टर रात में सुल्तानपुरी इलाके में आने वाला है. उसी सूचना पर इंस्पेक्टर राजकुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर धेमेंद्र, सुभाष, कांस्टेबल रोहतास और संजय पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे मंगोलपुरी इलाके से पकड़ा. जिस मोटरसाइकिल से आरोपी आया था, जांच में वह निहाल विहार इलाके से चोरी की निकली.

पढ़ें: उत्तम नगर पुलिस ने अफ्रीकी मूल के दो युवकों को किया डिपोर्ट


आगे की पूछताछ में पता चला कि मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास ग्राउंड से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल और बरामद की गई है. इसकी गिरफ्तारी से निहाल विहार, इंद्रपुरी, जनकपुरी, मोहन गार्डन और प्रशांत विहार थाना इलाकों के पांच मामलों का खुलासा किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.