ETV Bharat / city

सुल्तानपुरी इलाके में शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पल भर में हर्ष उड़ा देता है सड़क से गाड़ियां

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 11:36 AM IST

Auto lifter Arrested by Sultanpuri Police  in Delhi
सुल्तानपुरी इलाके में शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

हर्ष नाम का शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार होने के बाद कई गाड़ियों की चोरी की बात स्वीकार कर चुका है. अब पुलिस चोरी की और गाड़ियों को बरामद करने की कोशिश कर रही है. पढ़ें दिल्ली की क्राइम स्टोरी

नई दिल्ली : अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को चोरी कर राहगीरों के बेचने वाले एक शातिर ऑटो लिफ्टर (Vicious Auto Lifter Arrested) को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Auto lifter Arrested in Sultanpuri) किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 5 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बीती 15 अगस्त को एक शिकायतकर्ता द्वारा स्कूटी चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उनके पति घर का कचरा डंप करने गये थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर उनकी स्कूटी लेकर भाग गया. शिकायतकर्ता बताया कि मेरे पति ने उस अज्ञात व्यक्ति का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश होकर गिर गये.

सड़क से गाड़ियां उड़ाने वाला शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करके एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें ऑटो चोर की तस्वीर एक सीसीटीवी फुटेज (Auto Lifter Arrested by CCTV Footage) में सामने आयी. फोटो को लेकर लोकल इनपुट के माध्यम से आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी हर्ष के रूप में हुई. जिसके बाद सुल्तानपुरी के बीसी चौक से आरोपी को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें : राहगीरों और महिलाओं के साथ छिनैती करने वाला चंदन अरेस्ट, ड्रग्स व शराब के लिए बना स्नैचर

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि पलक झपकते ही सड़क से गाड़ियां चुराने वाला चोर अब पुलिस की गिरफ्त में है. वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए चोर बना था. वह चोरी की बाइक चुराकर रोहित को देता था. रोहित चोरी के दोपहिया वाहनों को किराए पर देने का काम करता है. उसने खुलासा किया कि वह पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसने सड़क किनारे से भी एक स्कूटी चुराई थी, जो उसकी निशानदेही पर सुल्तानपुरी इलाके से बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें : LNJP Hospital में रिश्वत देकर भर्ती होते हैं मरीज, राशिद अहमद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गौरतलब है कि सुल्तानपुरी में शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने पांच मामले सुलझाने का दावा किया है. जल्द पुलिस अन्य गाड़ियों को भी बरामद करने के साथ साथ इसके सहयोगियों को भी दबोचने का काम करेगी।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.