ETV Bharat / city

दिल्ली: कंझावला पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 8:56 PM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

कंझावला थाना पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 मामलों को सुलझाने का दावा किया है, जिसमें पांच मामले अकेले कंझावला थाने में दर्ज थे.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में दिल्ली की कंझावला थाना पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र ऊर्फ गुल्लू और अभिषेक शर्मा ऊर्फ मोटा के रूप में की गई है.

रोहिणी जिला के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक, कंझावला, कराला और आसपास के इलाके से लगातार बाइक चोरी हो रही थी. इसको देखते हुए थाना कंझावला एसएचओ जरनैल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. एक गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक उर्फ मोटा और नरेंद्र उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली के अलग अलग थाने एरिया से चोरी हुई 10 बाइक बरामद की गई.

कंझावला थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

ये भी पढ़ें : बाहरी जिला साइबर पुलिस ने महिला सहित दो अपराधियों को दबोचा

डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक दोनों ही आरोपी नशे के आदी है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आरोपियों ने अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद 10 मामलों को सुलझाने का दावा किया है, जिसमें 5 मामले अकेले कंझावला थाने में दर्ज थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.