ETV Bharat / city

35 मरीजों के लिए बचा था घंटे भर का ऑक्सीजन, दिल्ली पुलिस ने किया तुरंत इंतजाम

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:02 PM IST

राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में 35 मरीजों के लिए मात्र घंटे पर का ऑक्सीजन बचा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत उसका इंतजाम कर दिया.

delhi police arrange oxygen cylinders
दिल्ली पुलिस ने किया ऑक्सीजन का इंतजाम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेतहाशा बढ़ते कोविड के मामले के बीच कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी की ख़बरें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में सामने आया. जहां मनसाराम हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेसेंट के लिए ऑक्सीजन की कमी हो गई.

दिल्ली पुलिस ने किया ऑक्सीजन का इंतजाम


अस्पताल में मात्र 35 मरीजों के लिए एक घंटे का ऑक्सीजन बचा था, हॉस्पिटल प्रशासन खुद प्रयास में जुटा था लेकिन सारी कोशिशें असफल रही. आखिरकार 100 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी गई और दिल्ली पुलिस ने मदद पहुंचाई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जरूरी दवाओं की किल्लत, देखें अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविन्द्र डबास ने बताया कि जब कहीं से भी उन्हें मदद नहीं मिली तो उन्होंने आखिर में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद निहाल विहार थाने के एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉ. रविन्द्र डबास ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.