ETV Bharat / city

दिवाली पर दिल्ली पुलिस अलर्ट, बीएसएफ के जवान भी मौजूद

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:23 PM IST

दिवाली पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. चाणक्यपुरी थाना इलाके में किसी को भी पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला है, अगर किसी के पास लाइसेंस है भी तो वह पटाखा नहीं बेच पाएगा.

Delhi Police alert on Diwali, BSF jawans are also present
दीपावली हुई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दीपावली को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से एडिशनल डीसीपी दीपक यादव चाणक्यपुरी थाना अंतर्गत यशवंत प्लेस पर पहुंचे और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

दीपावली हुई दिल्ली पुलिस

डीसीपी और एसएचओ ने शुभकामनाएं दीं

बता दें कि एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के साथ चाणक्यपुरी थाने के एसएचओ हरि कृष्ण और थाने का स्टाफ मौजूद रहा. एडिशनल डीसीपी और हरि कृष्ण ने आम लोगों को जागरूक करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी साथ ही बीडीएस की टीम लगातार लोगों से अपील कर रही है, कि अगर कोई भी वस्तु संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें.

ईटीवी भारत से बात करते हुए चाणक्यपुरी थाने के एसएचओ हरि कृष्ण ने बताया कि उनके थाना इलाके में किसी को भी पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं मिला है. अगर किसी के पास लाइसेंस है, भी तो वह पटाखा नहीं बेच सकता क्योंकि सरकार की तरफ से पटाखों के लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चाणक्यपुरी थाने के पुलिस लगातार सतर्क है, और हर संभव कोशिश यही है कि कहीं पर भी कोई घटना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.