अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली-नोएडा लिंक रोड जर्जर, दुर्घटना का खतरा बढ़ा

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:53 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली को यूपी के नोएडा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों में से एक दिल्ली-नोएडा लिंक रोड (Delhi Noida Link Road) पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के आसपास की सड़क जर्जर हो गई है. कैब चालकों ने बताया कि इन सड़कों पर गाड़ियां चलाना किसी खतरे से कम नहीं है. गाड़ी चलाते समय गड्ढे और टूटी सड़कों से बचने के लिए बार-बार लेन चेंज करना पड़ता है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा हो सकता है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां दिल्ली सरकार कई सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा कर रही है. वहीं, कई ऐसी सड़के हैं जो जर्जर है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पूर्वी दिल्ली की अंदरूनी सड़कों की तो हालत जर्जर है ही. कई मुख्य सड़कें भी जगह-जगह टूट गई है. उसमें दरारे आ गई है.

दिल्ली को यूपी के नोएडा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों में से एक दिल्ली-नोएडा लिंक रोड (Delhi Noida Link Road) पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के आसपास की सड़क जर्जर हो गई है. सड़क पर जगह-जगह दरारें आ गई है. साथ ही कई जगह गड्ढे भी हो गए हैं. अक्षरधाम मंदिर के पास फ्लाई ओवर का भी यही हाल है. इसमें भी दरारें हैं. फ्लाईओवर की सड़कें भी जर्जर है. इसके अलावा आइटीओ चुंगी के अंडरपास की सड़कें भी जगह-जगह टूट गई है.

दिल्ली नोएडा लिंक रोड से गुजरने वाले कैब चालकों ने बताया कि दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर खासतौर से अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क में दरारे हैं. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और सड़कें उखड़ गई है. इसमें गाड़ियां चलाना किसी खतरे से कम नहीं है. गाड़ियों को चलाते समय गड्ढे और टूटी सड़कों से बचने के लिए बार-बार लेन चेंज करना पड़ता है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा हो सकता है. कई बार तो दुर्घटना भी हो चुकी है. सड़क के खराब होने का असर गाड़ियों पर भी पड़ता है. गाड़ियां आए दिन पंक्चर हो जाती है और खराब भी होती रहती है.

अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली नोएडा लिंक रोड जर्जर
कैब चालकों ने बताया कि बरसात के बाद दिल्ली की सड़कों का और भी बुरा हाल हो गया है. बरसात से पहले हालत कुछ ठीक थी, लेकिन बरसात की वजह से सड़कों में दरारें और गड्ढे हो गए हैं, जिसे ठीक किया जाना चाहिए. दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर अक्षरधाम मंदिर के पास की सड़कें जगह-जगह जर्जर है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज, मधु विहार, मंडावली, गाजीपुर पेपर मार्केट, गाजीपुर मेन रोड, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, विश्वास नगर, कड़कड़डूमा, सीबीडी ग्राउंड, कृष्णा नगर, गांधी नगर की सड़कों में भी गड्ढे हैं.
अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली नोएडा लिंक रोड जर्जर
अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली नोएडा लिंक रोड जर्जर

ये भी पढ़ेंः संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बद से बदतर, लोगों ने दिल्ली सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप


केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कई सड़कों पर काम शुरू हो गया है. सड़कों की गुणवत्ता के साथ-साथ उसके सौंदर्यीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है. फुटपाथ भी पैदल यात्रियों के सुविधा अनुसार बनाया जा रहा है. सड़कों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फूल पौधे भी लगाए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली की तीन ऐसी सड़के हैं, जिसके पुनरुद्धार का काम चल रहा है. इसमें मंडावली की नरवाना रोड, प्रीत विहार का विकास मार्ग और जगतपुरी से कड़कड़डूमा कोर्ट होते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली को जोड़ने वाली सड़क शामिल है. इन सड़कों पर री-डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है.

अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली नोएडा लिंक रोड जर्जर
अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली नोएडा लिंक रोड जर्जर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.