ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : May 31, 2022, 7:20 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

DELHI NEWSTODAY
DELHI NEWSTODAY

  • अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग की मांग पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज जम्मू और श्रीनगर से अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए इस साल से हेलिकाॅप्टर की केवल ऑनलाइन बुकिंग की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है.

  • चित्रा रामकृष्णा की जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज एनएसई की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में गिरफ्तार चित्रा रामकृष्णा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है.

  • पुलिसवाले पर रिवॉल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समते अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई कर सकता है.

  • पीएम मोदी का शिमला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. यहां पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त रिलीज करेंगे. इसके वे अलावा रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे शिमला पहुंचेंगे, जहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों से उनका स्वागत किया जाएगा.

  • उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर (Champawat seat By election Uttarakhand) आज उपचुनाव होगा. यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं.

  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जयपुर दौरा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. वे आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ओवैसी के स्वागत के लिए समर्थकों ने विशेष इंतजाम किए हैं.

  • आज सरकार जारी करेगी GDP के आंकड़े

सरकार आज सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के आंकड़े जारी करेगी. रूस-यूक्रेन युद्ध और साथ ही कमोडिटी की कीमतों में तेजी से महंगाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की वजह से जीडीपी के पहले के सभी अनुमान घटा दिए गए हैं.

  • जगन्नाथ मंदिर में अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर में कथित रूप से अवैध उत्खनन और निर्माण कार्य के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. श्री जगन्नाथ मंदिर में ओडिशा सरकार उत्खनन और निर्माण कार्य करवा रही है. इसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • Sidhu Moose Wala: आज पैतृक गांव मूसा में होगा अंतिम संस्कार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में होगा. सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई है.

  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (world no tobacco day) द्वारा हर साल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिससे कि पूरे विश्व का तंबाकू द्वारा फैलाई गई महामारियों की ओर ध्यान आकर्षित कर सके. इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस का ध्येय वाक्य 'पर्यावरण का संरक्षण’ है, जिसका उद्देश्य है कि तंबाकू के निषेध से पर्यावरण को कैसे बचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.