ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : May 19, 2022, 7:27 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

NEWSTODAY
NEWSTODAY

  • अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज टेरर फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ दर्ज मामले पर फैसला सुना सकता है.

  • दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली की हाईकोर्ट आज दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है.

  • INX मीडिया डील मामले पर सुनवाई

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज INX मीडिया डील मामले पर सुनवाई कर सकता है.

  • DU में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 'स्वराज' से 'नया भारत' का अमित शाह करेंगे उद्घाटन

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 'स्वराज' से 'नया भारत' का गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे. वहीं से कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

  • Supreme Court: आजम खान की याचिका पर सुनवाई आज

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. आजम खान की जमानत मामले में अदालत पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी है. उच्चतम अदालत ने आजम खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • ज्ञानवापी मामले में सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की जगह को संरक्षित करने के आदेश दिए थे. साथ ही, शीर्ष न्यायालय ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां नमाज अदा करने और धार्मिक रस्म निभाने की अनुमति दी है.

  • भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक आज से राजस्थान के जयपुर में शुरू होगी. 21 मई तक चलने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी मौजूद रहेंगे. पहले दिन नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक को संबोधित करेंगे.

  • ये ट्रेनें रहेंगी बाधित

हरिद्वार से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते देहरादून की ट्रेनें आज से प्रभावित रहेंगी. आज देहरादून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन ढाई घंटे देरी से चलेगी. दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी.

  • आज खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट

चकेदार में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थलों से उच्च हिमालय स्थित अपने-अपने धाम आज पहुंचेंगी. मद्महेश्वर धाम (11470 फीट) के कपाट कर्क लग्न में सुबह 11 बजे और रुद्रनाथ धाम (11808 फीट) के कपाट सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.

  • आईपीएल 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज आईपीएल 2022 का अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मुकाबले में अगर बैंगलोर हारी तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.