ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 7:48 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

DELHI NEWSTODAY
DELHI NEWSTODAY

  • केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दाखिले की न्यूनतम उम्र बढ़ाने पर सुनवाई

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दाखिले की न्यूनतम उम्र सीमा पांच साल से बढ़ाकर छह साल करने के खिलाफ हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है.

  • अस्थायी अस्पताल बनवाने में भ्रष्टाचार की जांच मामले में सुनवाई

दिल्ली में सात अस्थायी अस्पताल बनवाने में भ्रष्टाचार की जांच करने की बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

DELHI NEWSTODAY
  • गाजियाबाद पहुंचेगा रैपिड रेल का पहला कोच

आज रैपिड रेल का पहला कोच गाजियाबाद पहुंचेगा. गाजियाबाद पहुंच रहे इस रैपिड रेल कोच में कई विशेष सुविधाएं हैं.

  • 12 से 14 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण

आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा.

  • पंजाब में आप के भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की थी.

  • एफसीईवी के लिए पायलट परियोजना का उद्घाटन

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) के लिए पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

  • 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एहतियाती खुराक

आज से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग Covid Vaccine की एहतियाती खुराक लगवा सकेंगे. इस आयु वर्ग के लिए सह-रुग्णता की शर्त हटाई गई है.

  • मुग़ल गार्डेन में पर्यटन का आज अंतिम दिन

बीेती 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन मुग़ल गार्डेन को आम जनता के लिए खोला गया था. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में बताया गया था कि इस साल मुग़ल गार्डेन 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा. ऐसे में आज मुग़ल गार्डेन में पर्यटन का अंतिम दिन हैय

  • NEET UG 2021 : रजिस्ट्रेशन और चॉइस-फिलिंग की अंतिम तारीख

MCC के आयोजित किए जा रहे मेडिकल डेंटल काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड का शेड्यूल आज तक बढ़ा दिया गया है. पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार (NEET UG 2021) रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 14 मार्च थी. आज इसकी अंतिम तारीख है.

  • आज से ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत 16 मार्च (बुधवार) से हो रही है. भारत को दो दशक से बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब का इंतजार है. अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी पिछले 21 साल में यहां स्वर्ण पदक नहीं जीत सका है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.