ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 9:07 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

DELHI NEWSTODAY
DELHI NEWSTODAY

  • NSI की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में सुनवाई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में गिरफ्तार आनंद सुब्रमण्यम को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

  • सीबीआई के दस्तावेज लीक करने के मामले में सुनवाई

अनिल देशमुख के मामले में सीबीआई के दस्तावेज लीक करने के लिए रिश्वत लेने के मामले की सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.

  • दिल्ली में अस्थायी अस्पताल बनवाने में भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई

दिल्ली में सात अस्थायी अस्पताल बनवाने में भ्रष्टाचार की जांच करने की बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की शिकायत पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.

DELHI NEWSTODAY
  • भाजपा किसान मोर्चे के आंदोलन का हो सकता है समापन

एक महीने से चल रहे भाजपा किसान मोर्चे के आंदोलन में शामिल होकर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी समापन का ऐलान कर सकते है. दिल्ली सरकार ने भाजपा किसान मोर्चा की 24 में से कुछ मांगें मान ली है . एक महीने से चल रहे भाजपा किसान आंदोलन में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, सांसद रमेश बिधूड़ी व दिल्ली नेता विपक्ष आंदोलन के समापन का ऐलान कर सकते हैं.

  • दिल्ली में प्रदूषण स्तर 'मध्यम' श्रेणी में


दिल्ली में आए दिन प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली की हवा दिल्ली वासियों के लिए जहर का काम कर रही है. आज दिल्ली का एक्यूआई 199 दर्ज किया गया है. 199 एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

  • स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत प्रगति की समीक्षा

जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत हुई प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और 6 राज्यों के मंत्रियों के साथ एक रीजनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे.

  • मतगणना से पहले VVPAT सत्यापन के लिए याचिका, आज सुनवाई करेगा SC

सुप्रीम कोर्ट ईवीएम वोटों की गिनती की शुरुआत में मतदाता-सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) सत्यापन करने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर आज सुनवाई करेगा. वीवीपीएटी का सत्यापन वोटो की गिनती खत्म होने के बाद किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ' भारत के चुनाव आयोग को सूचित करें, देखते हैं कि क्या किया जा सकता है.'

  • रूस ने आज यूक्रेन में किया सीज फायर का एलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में नागरिक आबादी को निकालने के लिए आज सुबह मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, रूस ने- साइलेंस मोड घोषित किया है और कीव सहित कई शहरों से मानवीय गलियारे प्रदान करने के लिए तैयार है.

  • स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट का स्थापना दिवस

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट अपनी स्थापना के नौ वर्ष पूरे करने जा रहा है. ऐसे में आज से 12 मार्च तक यहां चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

  • कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा की ओर से नई दिल्ली में कृषि विज्ञान मेला 2022 का आयोजन 9 मार्च से किया जाएगा. इस तीन दिवसीय मेले में किसानों को स्मार्ट खेती और ड्रोन तकनीक की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा किसान यहां से उन्नत बीज की खरीद भी कर सकेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2022, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.