ETV Bharat / city

'द कश्मीर फाइल्स' पर पोस्टर वॉर शुरू, पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:54 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें..

delhi-news-update-till-11-am
delhi-news-update-till-11-am

  • दिल्ली में 'द कश्मीर फाइल्स' पर पोस्टर वॉर शुरू, आप कार्यालय समेत विभिन्न चौराहों लगे पोस्टर

दिल्ली के विभिन्न जगहों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गंभीर सवाल उठाने वाले पोस्टर लगे दिख रहे हैं. इन पोस्टरों में लिखा हुआ है कि सुनो केजरीवाल! 'जिसे तुम झूठी फिल्म बताते हो, वह इतिहास है हमारा'. यह पोस्टर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगवाएं हैं.

  • बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन, राहुल और प्रियंका होंगे शामिल!

कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

  • मुख्यमंत्री आवास पर हुए हमले में आठ आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को हुई तोड़फोड़ के मामले में आठ आरोपियों को सिविल लाइन्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • डीडीएमए की कुछ ही देर में शुरू होगी महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

दिल्ली में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर कुछ ही देर में डीडीएमए की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे.

  • गाजियाबाद: VVIP सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, बच्चा हुआ बेहोश

गाजियाबाद के राजनगर एक्टेंशन के VVIP सोसाइटी में स्थित एक बिल्डिंग के 14वीं मंजिल के फ्लैट पर भीषण आग लग गई. मौके पर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया. घटना में एक बच्चा बेहोश हो गया. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

  • डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस : भाजपा नेता जितेन्द्र गोठवाल हिरासत में!

लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या मामले में (Dausa Lady Doctor Suicide Case) भाजपा नेता जितेन्द्र गोठवाल (BJP Leader Jitendra Gothwal under Scan) को हिरासत में लेने के लिए पुलिस सादे वस्त्र में उनके जयपुर स्थित आवास पर पहुंची.

  • मासिक राशिफल 2022 : अप्रैल में होगा ग्रहों का राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल महत्वपूर्ण है. ग्रहों के गोचर से सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. अप्रैल 2022 में सभी नौ ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों का यह राशि परिवर्तन से कुछ राशिवालों को सफलता मिलेगी तो कुछ को नुकसान उठाना पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं कि अप्रैल 2022 में क्या कहते हैं आपके सितारे.

  • राम विलास पासवान को आवंटित बंगला कराया गया खाली, सालभर पहले मिला था नोटिस

पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जिस आवास में रह रहे थे, सरकार ने आज उसे खाली करा लिया है. एक साल पहले आवास खाली कराने का नोटिस दिया गया था. सरकार ने अपने आदेश को लागू कराने के लिए आज एक टीम भी भेजी थी. राम विलास पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 साल की उम्र में निधन हो गया था.

  • #PetrolDieselPrice : दिल्ली में पेट्रोल के दाम में अब तक 6.40 रुपये का इजाफा, जानिए आज कितने बढ़े दाम...

आईओसीएल ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

  • #DelhiPollutionUpdate : खराब है दिल्ली की हवा, AQI 288

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 288 दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.