ETV Bharat / city

बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे, देखिये 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 5:00 PM IST

देश और दिल्ली की बड़ी सुर्खियां,हल्दीराम, अमूल और पतंजलि के नाम पर 16 राज्य के लोगों से करोड़ों की चीटिंग, बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश...जानिए सब कुछ दिल्ली की 10 बड़ी खबरें एक नजर में...

delhi news update at 5 pm
देखिये 5 बजे तक की बड़ी खबरें

हल्दीराम, अमूल और पतंजलि के नाम पर 16 राज्य के लोगों से करोड़ों की चीटिंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 16 राज्यों के लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें वेब डिजाइनर और पब्लिशर भी शामिल हैं.

  • दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. आने वाले दो घंटे के अंदर दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

  • किसान महापंचायत : बोले टिकैत- चाहे हमारी कब्र बन जाए, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे

किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है.

  • पूर्व भाजपा सांसद उदित राज ने किया था फर्जी मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास, RTI से हुआ खुलासा

साल 2015 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने जनता को लुभाने के लिए फर्जी मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास कर दिया था. इसके बाद आज तक मेट्रो स्टेशन की नींव तक नहीं रखी गई है. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के द्वारा हुआ.

#TokyoParalympics: पीएम से फोन पर रजत पदक विजेता सुहास बोले- 'जीवन में कभी नहीं सोचा था, इस मुकाम को हासिल करूंगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम और भारतीय खिलाड़ी सुहास एल.यथिराज के रजत पदक जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने फोन पर बात करने के दौरान सुहास एल.यथिराज से कहा कि आपका अभिनंदन, आपने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया.

आजम खां की पत्नी से मिले प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, सीएम याेगी पर साधा निशाना

प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शनिवार देर रात रामपुर पहुंचे. इसके बाद वे सपा सांसद आजम खां के आवास पहुंचे. उन्होंने आजम खां की पत्नी ताजीन फातिमा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा.

पैरालंपिक : नोएडा के डीएम को मिला सिल्वर, पीएम से बात कर हुए भावुक

पैरालंपिक में सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास दर्ज कर दिया. वह नोएडा के डीएम हैं. राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने फोनकर उन्हें बधाई दी है. सुहास ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया.

पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, बाइडेन से भी ज्यादा 'अप्रूवल रेटिंग'

इसी साल जून में जारी की गई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है. गौरतलब है कि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसद थी. रेटिंग के मुताबिक वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अधिक लोकप्रिय हैं.

शिक्षक दिवस पर PM Modi ने दी बधाई, कहा- शिक्षक बिरादरी सराहना के पात्र

COVID-19 के बीच छात्रों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ने शिक्षक बिरादरी की सराहना की है. शिक्षक दिवस के माैके पर उन्हाेंने ट्वीट कर शिक्षकाें की प्रशंसा की है.

पंजशीर में खूनी संघर्ष, रेजिस्टेंस फोर्स का 600 तालिबानियों को मारने का दावा

पंजशीर के नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स ने खूनी संघर्ष में तालिबान के करीब 600 लड़ाकों को मारने का दावा किया है. रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि 1,000 से अधिक तालिबानी आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.