ETV Bharat / city

अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 38 को फांसी की सजा, पढ़ें तीन बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 3:07 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें..

पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें
पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

  • Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा

अहमदाबाद सीरियल बम धमाका (Ahmedabad serial blast) मामले में अदालत (Ahmedabad blast verdict) ने 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts death penalty) सुनाई है. गुजरात की विशेष अदालत 2008 के इस बम धमाके के मामले (Ahmedabad serial bomb blast) में 14 वर्ष बाद फैसला सुनाया है.

  • कालिंदीकुंज यमुना में महिला ने बेटी संग लगाई छलांग, बचाव कार्य जारी

दिल्ली के कालिंदीकुंज यमुना में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ छलांग लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित अन्य एजेंसियों की टीम बचाव कार्य कर रही है.

  • वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में लगाया जाएगा कैंप

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे. पिछले दो साल से सरकारी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप चल रहे हैं.

  • kejriwal khalistan row : कुमार विश्वास के आरोपों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सफाई

दिल्ली के सीएम केजरीवाल 'खालिस्तान' विवाद (kejriwal khalistan row) पर पहली बार सामने आए हैं. पूर्व सहयोगी डॉ कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया (khalistan kejriwal reply) है. उन्होंने कहा है कि देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सुरक्षा का मजाक बना दिया है.

  • मात्र एक इंजेक्शन से मिलेगी मोटापे से निजात, जानिए कैसे

इस इंजेक्शन को लेने वाले मरीजों को यह सलाह दी गई है कि वो बिना डॉक्टर की परमीशन के बिना इस इंजेक्शन को लेना बंद न करें. हालांकि, रिजल्ट दिखने पर और डॉक्टर की सलाह पर इसे बंद किया जा सकता है.

  • केजरीवाल पर एनआईए एफआईआर दर्ज करेगी, दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा

पंजाब चुनाव 2022 (punjab election 2022) के बीच 'खालिस्तान' विवाद (delhi cm amid khalistan row) सामने आया है. डॉ कुमार विश्वास, राहुल गांधी और पीएम मोदी के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, मुझे पता चला है कि गुरुवार शाम केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम चन्नी को फोन कर इस मामले की जांच कराने के लिए पत्र लिखवाया है.

  • दोनों IED के पीछे एक ही ग्रुप, मिले अहम सबूत : राकेश अस्थाना

गाजीपुर और सीमापुरी इलाके में मिले आईडी को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यह साफ किया है कि दोनों के पीछे एक ही ग्रुप शामिल है.

  • दिल्ली पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, पुलिस को किया गया अलर्ट

दिल्ली के सीमापुरी स्थित एक घर से आईईडी की बरामदगी, दिल्ली में आतंकी हमले की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल इस आईईडी को तैयार करने वाले आतंकी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

  • सीएम केजरीवाल 12 हज़ार से अधिक क्लास रूम का करेंगे उद्घाटन

दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है और वो यह कि 19 फरवरी यानी शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12 हजार से ज्यादा क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे.

  • आज थमेगा यूपी के तीसरे चरण का प्रचार, पंजाब में भी आखिरी दिन

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की 59 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, अखिलेश की सीट करहल पर योगी दिखाएंगे दम, अवध-बुंदेलखंड में भी दिग्गजों की भिड़ंतआज यूपी के तीसरे चरण के चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. पंजाब में भी सिर्फ आज ही प्रचार किया जा सकेगा. इसके बाद सीधे 20 फरवरी को दोनों राज्यों में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में आज प्रचार में कई दिग्गज उतरने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.