ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:49 AM IST

News Today
News Today

आज की बड़ी खबरें जो दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ETV Bharat की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • रेवड़ी कल्चर पर SC

राजनीतिक दलों की मुफ्त की सरकारी योजनाओं को किए गए वादे को आज सुप्रीम कोर्ट परिभाषित करेगा. चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा अपनाए जाने वाले वाले रेवड़ी कल्चर के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपनी बात रखेगा. इस मामले में कोर्ट ने राजनीतिक दलों से पहले सुझाव मांगा था.

  • शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा

शिवसेना को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

  • सत्येंद्र जैन और पत्नी की जमानत पर फैसला आज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पत्नी की जमानत अर्जी पर फैसला आएगा.

  • उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी

दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हिंसा के आरोपियों उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर आज यानि 23 अगस्त को भी सुनवाई करेगी जारी रहेगी. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई कर रही है. सोमवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने शरजील इमाम के भाषणों को पढ़ा जिसमें कहा गया था कि असम और उत्तर-पूर्व को भारत से काट दिया जाएगा.

  • क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ धोखाधड़ी मामले में आज हाेगी सुनवाई

Delhi Saket Court आज Cricketer Rishabh Pant की ओर से हरियाणा के क्रिकेटर मृगांक सिंह के खिलाफ दायर एक करोड़ 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई करेगी. इससे पहले 4 अगस्त को मृगांक सिंह ने अपने पक्ष में गवाहों की सूची दाखिल की थी.

  • रोहित जोशी को रेप मामले में मिली अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को रेप के मामले में मिली अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त करने की मांग पर सुनवाई करेगी. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी.

  • मुस्लिम पुरुषों में बहुविवाह के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज मुस्लिम पुरुषों में बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • पटना के 3 इलाकों में धारा 144

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में जमकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. मामले में जांच के बीच 23 अगस्त से अगले 3 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. पटना डीएम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

  • उज़्बेकिस्तान दौरे पर राजनाथ सिंह

आज उज़्बेकिस्तान दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे. यहां वो SCO बैठक में हिस्सा लेंगे. राजधानी ताशकंद में होने वाली एससीओ में शामिल रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही, अपने दौरे के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल निजामोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.वार्षिक शिखर सम्मेलन से लगभग तीन सप्ताह पहले एससीओ की रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक हो रही है. शिखर सम्मेलन 15 और 16 सितंबर को समरकंद में होने वाला है.

  • सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम

आज से CBSE की 10वीं व 12वीं बोर्ड में इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस और कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू हो रही हैं. 10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 से 29 अगस्त के बीच आयोजित होंगी. जबकि 12वीं बोर्ड के सभी सब्जेक्ट्स की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आज होनी है.12वीं बोर्ड के 79 विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.