ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat Delhi की नजर

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 7:49 AM IST

News Today
News Today

आज की बड़ी खबरें जो दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ETV Bharat की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • केंद्रीय कैबिनेट बैठक आज

दिल्ली में सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

  • कांग्रेस की चौपाल आज से

महंगाई के खिलाफ देशभर में कांग्रेस आज से 23 अगस्त तक चौपाल लगाएगी.

  • भगवंत मान और सिसौदिया का शिमला दौरा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शिमला आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश के लोगों को गारंटी देंगे. यह गारंटी हिमाचल प्रदेश में विकास, रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास की होगी.

  • लालू नीतीश मुलाकात

नई सरकार के गठन और कैबिनेट विस्तार के बाद आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुलाकात करेंगे.

  • ED पूछताछ पर केरल हाईकोर्ट

केरल उच्च न्यायालय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक की ईडी पूछताछ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है. ईडी ने पूर्ववर्ती वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में उनके वित्त मंत्री रहने के दौरान केरल अवसंरचना निवेश निधि बोर्ड (केआईआईएफबी) में वित्तीय लेनदेन में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में उन्हें सम्मन जारी किया था. जिसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट में अपील की थी.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई आज

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगा. स्पेशल जज विकास धूल सुनवाई करेंगे.

  • जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई आज

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट आज जहांगीरपुरी हिंसा मामले की सुनवाई करेगा. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपिका सिंह सुनवाई करेंगी. 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी.

  • अमूल और मदर डेयरी का दूध महंगा

अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतें आज से बढ़ जाएंगीं. अमूल दूध की दरों में की गई वृद्धि गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावा दिल्ली व एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दूसरे ऐसे सभी जगहों पर लागू होगी जहां अमूल के उत्पाद बेचे जाते हैं.

  • NEET Results, छात्र करेंगे प्रदर्शन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट आंसर की जारी करेगी. इस बीच, छात्र आज रात 10 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर एक 'प्रतीकात्मक' विरोध शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. NEET के उम्मीदवार परीक्षा में अनियमितताओं और नीट पेपर में धांधली का हवाला देते हुए फिर से नीट की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ छात्र अपने स्कोर में सुधार के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, जबकि इंजीनियरिंग के उम्मीदवार जेईई मेन के लिए तीसरे प्रयास की मांग कर रहे हैं.

  • सूर्य/घी संक्रांति

जब सूर्य राशि परिवर्तन करता है, तो उसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है। ऐसे ही सिंह राशि में प्रवेश करने से सिंह संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सिंह संक्रांति को घृत संक्रांति या घी संक्रांति, ओलगिया संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन दान करने और पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है. माना जाता है कि सिंह संक्रांति पर भगवान विष्णु और नरसिंह भगवान की पूजा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.