ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:25 AM IST

News Today
News Today

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • भारत दौरे पर मॉरीशस के पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री (mauritius pm on india tour) प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं. प्रविंद कुमार जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत दौरा पर रहेंगे.

  • कर्नाटक दौरे पर जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 17 अप्रैल से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करेंगे.

  • श्रीलंका: सरकार के खिलाफ विपक्ष की बैठक

श्रीलंका की विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेग्या (एसजेबी) ने सरकार के खिलाफ अविश्वास और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर विचार के लिए रविवार को बैठक बुलाई है.

  • गोर्खाली सुधार सभा का 84वां स्थापना दिवस

गोर्खाली सुधार सभा 84वां स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. देहरादून के गढ़ी कैंट स्थिति गोर्खाली सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

  • IIT दिल्ली में स्नातकोत्तर-पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले का अंतिम मौका

आईआईटी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए PG और पीएचडी प्रोग्राम में ऑनलाइन दाखिला आवेदन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है. पीएचडी और एमटेक, एमएस (अनुसंधान), एम डिजाइन, एमएससी, एमपीपी कोर्स में दाखिले का विकल्प उपलब्ध होगा.

  • कालका गढ़ी वाले मनाएंगे गांव का 280वां जन्मदिन

दक्षिणी दिल्ली स्थित इस गांव के लोग आज मनाएंगे गांव का जन्मदिन, पर्यावरण के प्रति जागरूकता से लेकर अन्य कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन.

  • नई आबकारी नीति के तहत खोले गए शराब ठेके को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का लगातार लोग विरोध कर रहे हैं, जो अभी भी लगातार जारी है. लोगों का कहना है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

  • एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन

आज एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन किया जाएगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 18-23 अप्रैल को देश भर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करेगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देश भर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.

  • IPL में आज होंगे डबल हेडर मुकाबले

IPL में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला में Punjab Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच पुणे में खेला जाएगा.

  • अभिनेता सिद्धार्थ नारायण का जन्मदिन

रंग दे बसंती फेम अभिनेता सिद्धार्थ नारायण का आज (17 अप्रैल) जन्मदिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.