ETV Bharat / city

सत्येंद्र जैन बोले- भाजपा करवा रही दंगे, दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:12 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. बीजेपी खुद दंगे करवा रही है.

Delhi Minister Satyendar Jain says  Delhi law and order is not good
Delhi Minister Satyendar Jain says Delhi law and order is not good

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. दिल्ली पुलिस भाजपा के अधीन है. भाजपा पुलिस को ठीक से नियंत्रण करे और क़ानून-व्यवस्था लागू कर दंगों को रोके. दंगे कराने वाले भाजपा खुद हैं. मैं जनता को शांति बनाए रखने की अपील करूंगा.

बता दें, दिल्ली की जहांगीरपुरी में शनिवार को हिंसा फैली थी. इस पर आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी तक इस मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से 8 ऐसे हैं, जो पहले भी किसी न किसी केस में आरोपी रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.

पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस कमिश्नर बोले- मस्जिद पर झंडे लगाने वाली बात गलत, दोनों पक्षों पर की कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. इस हिंसा में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. राकेश अस्थाना ने आगे बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा केस में दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राकेश अस्थाना ने मस्जिद के ऊपर भगवा झंडे फहराने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. विवाद मामूली बात पर शुरू हुआ था. बाद में यह हिंसा में तब्दील हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.