ETV Bharat / city

अलीपुर के खाटू श्याम मंदिर में दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:30 PM IST

नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने अलीपुर GT करनाल हाइवे पर स्थित खाटू श्याम मंंदिर में दर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. मंदिर कमेटी के तमाम पदाधिकारी और श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Delhi Minister Satyendar Jain hoisted high tricolor at Khatu Shyam temple in Alipore
Delhi Minister Satyendar Jain hoisted high tricolor at Khatu Shyam temple in Alipore

नई दिल्ली : नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने अलीपुर GT करनाल हाइवे पर स्थित खाटू श्याम मंंदिर में दर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. मंदिर कमेटी के तमाम पदाधिकारी और श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सतेंद्र जैन ने कहा कि खाटू श्याम मंदिर आने वाले समय में आठवां अजूबा कहलाएगा. यहां फहराया गया तिरंगा देखने से लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगेगी.

मंदिर में रविवार को भव्य मूर्तियों की स्थापना होगी. रथ यात्रा निकाली जाएगी और पूजा-पाठ, कीर्तन व भंडारे का आयोजन होगा. खाटू श्याम मंदिर में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सतेंद्र जैन ने आश्वासन दिया है कि इस मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से भी काफी मदद की जाएगी.

अलीपुर के खाटू श्याम मंदिर में दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने 165 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाई-वे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन मंदिर में अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने खाटू श्याम मंदिर में पहले दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने को शुभ घड़ी बताते हुए कहा कि यह खाटू श्याम बाबा की कृपा है कि सभी कार्य शुभ घड़ी में हो रहे हैं. बतादें कि दिल्ली सरकार की ओर से देशभक्ति योजना के तहत पूरी दिल्ली में हर चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.