केंद्र सरकार एमसीडी चुनाव के लिए परिसीमन और चुनाव तारीख की घोषणा जल्द करे : गोपाल राय

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:46 PM IST

delhi update news

केंद्र सरकार के नगर निगम के एकीकरण का फरमान जारी करने के बाद दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. यह बात आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कही है.

नई दिल्ली : दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. केंद्र सरकार नगर निगम के एकीकरण का फरमान जारी करने के बाद सो गई है. यह बात आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने कहा था कि एकीकरण से एमसीडी की कायापलट हो जाएगी, लेकिन हालात यह हैं कि एमसीडी को केंद्र से अब तक एक रुपये का फंड नहीं मिला है. पहले विधानसभा के किसी वॉर्ड में सफाई नहीं होने पर लोग पार्षद से शिकायत करते थे, लेकिन आज किसी के पास जाने का कोई विकल्प किसी के पास नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से एमसीडी चुनाव के लिए परिसीमन और चुनाव तारीख जल्द घोषित करने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह से सदन की बैठक में पूरे तामझाम के साथ कहा कि तीनों निगमों के एकीकरण से एमसीडी का कायापलट हो जाएगा. हालात यह हैं कि एमसीडी को केंद्र सरकार से अब तक एक रुपए का फंड नहीं मिला है. सभी पार्षद और तीनों कमिश्नर मिलकर जो काम नहीं कर पा रहे थे, केंद्र सरकार को लगता है कि एक विशेष अधिकारी और तीन कमिश्नर की जगह एक कमिश्नर लगा देने से दिल्ली में सब ठीक हो जाएगा. बीजेपी एमसीडी ने दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड टूटे और एमसीडी में सरेआम संपत्तियां बेची गई हैं.

मंत्री गोपाल राय

ये भी पढ़ें : आम को पछाड़ और लाल हो गया टमाटर, जानें दिल्ली में क्या है कीमत

आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने 40 नेताओं को उतारा. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए पोल-खोल अभियान चलाया. सभी तिकड़म के बावजूद चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग एमसीडी में बीजेपी की भ्रष्ट राजनीति से छुटकारा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से नगर निगम चुनाव एकीकरण के नाम पर टला गया. उसी तत्परता के साथ एक समयबद्ध कार्यक्रम पेश किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.