ETV Bharat / city

Delhi ICU Beds Availability: कोरोना अस्पतालों में खाली 37 सौ से ज्यादा आईसीयू बेड

author img

By

Published : May 29, 2021, 11:14 AM IST

कोरोना संक्रमण के बीच जानें दिल्ली के किन अस्पतालों में मरीजों के लिए आईसीयू बेड (Delhi ICU Beds Availability) खाली हैं.

Delhi ICU Beds Availability
दिल्ली आईसीयू बेड की उपलब्धता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं.

Delhi ICU Beds Availability
दिल्ली कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड की उपलब्धता

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के हिसाब से शनिवार को दिल्ली के कोरोना अस्पताल के 22 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं. वहीं दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल में कुल 28600 बेड मौजूद हैं, जिनमें से 22763 बेड खाली हैं, वहीं 5837 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.


3788 वेंटिलेटर/ आईसीयू बेड है खाली

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6965 बेड हैं जिनमें से 3177 बेड पर मरीज भर्ती हैं तो वही 3788 आईसीयू /वेंटीलेटर बेड खाली (Delhi ICU Beds Availability) हैं.

Delhi ICU Beds Availability
दिल्ली कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड की उपलब्धता

मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1612 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 1471 सामान्य और ऑक्सीजन बेड.


लोकनायक हॉस्पिटल (LNJP) में उपलब्ध हैं 677 आईसीयू बेड

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में सुधार होते दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए है. दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 677 बेड खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में 290, जीटीबी में 571, एम्स में 14 और एम्स ट्रामा सेंटर में 16 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है.

Delhi ICU Beds Availability
दिल्ली कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड की उपलब्धता

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 131, बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में 94, सफदरजंग हॉस्पिटल में 47, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटूट में 23, विमहन्स हॉस्पिटल में 83, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 25, सर गंगाराम में 37, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 25, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली है.

Delhi ICU Beds Availability
दिल्ली कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड की उपलब्धता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.