ETV Bharat / city

मृतका की सुरक्षा में लापरवाही, SHO समेत दो अन्य पुलिसकर्मी सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:41 PM IST

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के SHO और दो अन्य पुलिस स्टाफ को ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है.

गोविंदपुरी थाने का एसएचओ निलंबित
गोविंदपुरी थाने का एसएचओ निलंबित

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने के SHO और दो अन्य पुलिस स्टाफ को ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की पुष्टि साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा द्वारा की गई है.

साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने जानकारी देते कहा कि 31 जुलाई को झरना नाम की महिला की पति द्वारा हत्या कर दी गई थी. आरोपी का नाम नंदू था. वह अटेम्प्ट टू मर्डर मामले में बेल पर जेल से बाहर आया था. कोर्ट द्वारा SHO को महिला की सुरक्षा और सेफ्टी को इंश्योर करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस यह करने में नाकामयाब रही थी. इस वजह से SHO और दो अन्य पुलिस स्टाफ को सस्पेंड किया गया है.



ये भी पढ़ें-लोधी कॉलोनी : सट्टा चलवा रहे एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई, दो अन्य पुलिसकर्मी भी नपे

बता दें कि इस मामले को लेकर बीते दिनों साकेत कोर्ट द्वारा पुलिस पर टिप्पणी भी की गई थी, जिसके बाद अब पुलिस द्वारा एसएचओ और दो स्टाफ पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-रेप के मामले में फंसाने को लेकर डॉक्टर से मांगी जा रही थी फिरौती, महिला पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.