ETV Bharat / city

शहीद कोरोना योद्धा के परिजनों काे दिल्ली सरकार देगी एक-एक करोड़ रुपये

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:48 PM IST

दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार

कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दिल्ली सरकार देगी. मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गयी है.

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती है, लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी. इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया.


दिवंगत कोरोना योद्धाः

1. डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड
2. सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
3. राजकुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
4. डॉक्टर संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर(एसडीएमसी), मुनरिका
5. डॉक्टर संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल
6. मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर
7. चीन्नेइचिंग, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
8. सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर
9. डॉक्टर यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला
10. अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल
11. डॉक्टर परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका
12. कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
13. डॉक्टर मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी

इसे भी पढ़ेंः 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.