ETV Bharat / city

कोरोना ड्यूटी वाले शिक्षक भी फ्रंटलाइन वर्कर, वैक्सीनेशन में मिलेगी प्राथमिकता- सिसोदिया

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:34 PM IST

कोरोना की ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को भी दिल्ली सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर माना है. इन्हें भी अब वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है.

Delhi Government Teachers will get priority in vaccination
फ्रंटलाइन वर्कर

नई दिल्ली: अगले हफ्ते से देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है. उससे पहले उससे जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल करने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर घोषणा की है.

दिल्ली शिक्षकों को वैक्सीनेशन में मिलेगी प्राथमिकता



'कोरोना काल में की थी ड्यूटी'

बता दें कि कोरोना काल में कंटेंमेंट जोन्स की ड्यूटी से लेकर डोर-टू-डोर सर्वे और मास्क चेकिंग तक में दिल्ली सरकार और निगम के स्कूलों के शिक्षक लगाए गए थे. कोरोना से दिल्ली की लड़ाई में इन शिक्षकों के योगदान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में रखने का फैसला किया है, ताकि इन्हें भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिल सके.


'अब बढ़ सकती है संख्या'

बीते महीने ही दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड के कर्मचारियों और इलेक्ट्रिशियन को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल किया था, लेकिन अब इनमें शिक्षकों को भी जोड़ दिया गया है. इसके बाद अब पहले चरण में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:-ड्राई रनः दिल्ली के विभिन्न इलाकों मे चली प्रक्रिया

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक पहले चरण में 3 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स और 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.